अमित शाह ने गुजरात में कारीगरों को बिजली से चलने वाले 100 चाक वितरित किए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत शुक्रवार को गुजरात में कई प्रशिक्षित कारीगरों के बीच बिजली से चलने वाले 100 चाकों का वितरण किया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  2

बांटे गए चाक( Photo Credit : Twitter-@AmitShah)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत शुक्रवार को गुजरात में कई प्रशिक्षित कारीगरों के बीच बिजली से चलने वाले 100 चाकों का वितरण किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शाह ने नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विद्युत चालित चाकों का वितरण किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान संकट पर बोले राहुल गांधी- राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए, ताकि...

बयान में कहा गया है कि भारत के ‘आत्मनिर्भर’ बनने की पहल के तहत, हाशए पर पड़े कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने और उनको सहयोग करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत 100 प्रशिक्षित कारीगरों को 100 विद्युत चालित चाकों का वितरण किया.

यह भी पढ़ें- कलाकार भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं : पंकज त्रिपाठी

इस योजना की सराहना करते हुए, शाह ने कहा कि यह पहल, मिट्टी के बर्तनों की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने और प्रौद्योगिकी को शामिल करके उसकी उत्पादकता में सुधार करने के साथ-साथ कुम्हार समुदाय को मजबूत करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. गृह मंत्री ने कुम्हारों को आश्वासन दिया कि उनके उत्पादों को बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी, जिसमें रेलवे के साथ गठजोड़ करना भी शामिल है. शाह ने अपनी योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने में केवीआईसी के प्रयासों की सराहना की.

Source : Bhasha

gandhinagar amit shah home ministry
      
Advertisment