नए साल पर आपने पार्टी करने, दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने का प्लान तो जरूर बनाया होगा। अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल एयर इंडिया ने न्यू ईयर स्कीम के तहत यात्रियों को सौगात दी है। आप मात्र 849 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। इस ऑफर में किराए में लगने वाले सभी टैक्स भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 1 जनवरी से सोने के सभी आभूषणों में हॉलमार्क अनिवार्य, जानिए क्या है नियम
इस स्कीम के तहत 15 जनवरी 2017 से 30 अप्रैल 2017 तक हवाई यात्रा कर सकते हैं। आपको 31 दिसंबर 2016 तक बुकिंग करनी होगी। चेन्नई-कोयंबटूर और बेंगलुरु-हैदराबाद रूट के लिए सिर्फ एक तरफ से यह ऑफर लागू होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया का न्यू ईयर सेल ऑफर, मात्र 849 में करें हवाई सफर
इस ऑफर के अलावा कुछ अन्य रूट्स भी स्कीम के अंतर्गत आएंगे। बेंगलुरु-चेन्नई रूट के लिए 1199, मुंबई-गोवा के लिए 1499, मुंबई-बेंगलुरु के लिए 1599 और श्रीनगर-दिल्ली रूट के लिए 1999 रुपये में टिकट करा सकते हैं। इसके अलावा गोवा-दिल्ली के लिए 2999 और गोवा-चेन्नई रूट के लिए 2199 में टिकट मिलेगा।
Source : News Nation Bureau