अधीर रंजन चौधरी बोले- क्या पीएम मोदी की बात नहीं सुनते हैं RSS? 

देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा लगाने की अपील की थी.

देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा लगाने की अपील की थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi ranjan

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा लगाने की अपील की थी. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आरएसएस के ऑफिशियल पोस्ट की डीपी देखें. क्या पीएम नरेंद्र मोदी की बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत नहीं सुनते हैं? इतनी हिम्मत...

Advertisment

यह भी पढ़ें : क्या आपके शरीर में कैंसर पैदा करती है शराब, जानिए क्या कहती है रिसर्च

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मोदी सरकार पर पटलवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार उन्होंने आरएसएस को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. अधीर रंजन चौधरी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, जब आप भारत के लोगों को तिरंगा यात्रा के महत्व को बता रहे हैं तब आपके आइडियोलॉजी पैरेंट्स आरएसएस आपकी बात नहीं मानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस ने पिछले 52 सालों में अपने नागपुर कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया था. 

यह भी पढ़ें : Nallathamby Kalaiselvi: CSIR को मिली पहली महिला महानिदेशक, जानें कौन हैं नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश हर घर तिरंगा के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पेज का प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है और बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह समेत कई भाजपाइयों ने भी अपना डीपी बदल दिया है. 

PM Narendra Modi congress RSS Adhir Ranjan Chowdhury tweet Tiranga Yatra Adhir Ranjan Chowdhury attack PM Modi Dr. Mohan Bhagwat PM Modi DP
      
Advertisment