/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/01/abhishek-manu-singhvi-28.jpg)
अभिषेक मनु सिंघवी ( Photo Credit : ANI)
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने साफ कर दिया है कि वो चीनी एप टिकटॉक की तरफ से केस नहीं लड़ेंगे. बुधवार कोअभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi)ने कहा कि चीनी एप टिकटॉक की तरफ से कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे.
पिछले साल टिकटॉक के लिए केस लड़ने वाले अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि टिकटॉक के लिए उन्होंने एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी और वे जीते भी थे. हालांकि, इस दफा वो कोर्ट में चीनी ऐप टिक टॉक (Tik Tok) के लिए नहीं लड़ेंगे.
I will not be appearing for TikTok. I had appeared for them in a case one year ago and won in Supreme Court. I don’t intend to appear in this one: Senior lawyer and Congress leader Abhishek Manu Singhvi
(file pic) pic.twitter.com/582XzN7m5d— ANI (@ANI) July 1, 2020
गलवान में हिंसक घटना के बाद भारत ने चीन के टिकटॉक समेत 59 ऐप को बैन कर दिया है. अभिषेक मनु सिंघवी से पहले वरिष्ठ वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी चीनी ऐप टिक टॉक के खिलाफ केस लड़ने से इंकार कर दिया था. रोहतगी ने बुधवार को कहा कि वह एक चीनी ऐप के लिए भारत सरकार के खिलाफ अदालत में खड़ा नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के कारण नहीं चुका सके कर्ज तो बन गए लुटेरे, पहुंचे जेल
इधर प्रधानमंत्री ने भी चाइनीज ऐप वीबो पर से अपना अकाउंट हटा दिया है. भारत सरकार ने जब 59 ऐप्स पर सोमवार को पाबंदी लगाने की घोषणा की तो इसमें ट्विटर की तरह चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो भी था. वीबो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. उनका वेरिफाइड अकाउंट है और ढाई लाख के क़रीब फॉलोवर्स हैं. पीएम मोदी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.
Source : News Nation Bureau