/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/01/visakhapatnamcrane-89.jpg)
आंध्र प्रदेश: हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन गिरने से 10 की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के कैंपस में बड़ा हादसा हुआ है. कैंपस के अंदर एक बड़ी क्रेन गिर गई. जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के डीसीपी सुरेश बाबू ने इस घटना की पुष्टि की है. इस हादसे के बाद वहां लोगों में हंड़कप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है.
#UPDATE: The death toll in the crane collapse incident at Hindustan Shipyard Limited rises to 11: Visakhapatnam District Collector Vinay Chand #AndhraPradeshhttps://t.co/fDaFLqSPZA
— ANI (@ANI) August 1, 2020
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ नेपाल की नई चाल, लिपुलेख के करीब चीन ने तैनात किए 1 हजार जवान
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस हादसे का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हिंदुस्तान शिपयार्ड के कैंपस के अंदर एक पीले रंग की बड़ी सी क्रेन कुछ ही सेकेंड में गिर जाती है. वहां काम करने वाले कई लोग क्रेन के नीचे आ गए. जिनमें से अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: J&K: बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, गोलीबारी में एक जवान शहीद
इस दर्दनाक घटना पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक भारी क्रेन हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर से उन्हें दुख पहुंचा है. बताया जाता है कि हादसे के वक्त क्रेन में 30 लोग सवार थे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी सुरक्षित हों.'
Source : News Nation Bureau