बिहार के अलग अलग जिलों में वज्रपात से हुई 45 मौत, CM नीतीश ने किया 4 लाख के मुआवजे का ऐलान

बिहार (Bihar) में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की जान चली गई. जबकि कई झुलस गए. बिहार के पांच जिलों गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी और पश्चिम चंपारण में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य झुलस गए.

बिहार (Bihar) में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की जान चली गई. जबकि कई झुलस गए. बिहार के पांच जिलों गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी और पश्चिम चंपारण में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य झुलस गए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
lightning incident in uttar pradesh

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की जान चली गई. जबकि कई झुलस गए. बिहार के पांच जिलों गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी और पश्चिम चंपारण में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य झुलस गए. सीएम नीतीश कुमार ने मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत की चीन को दो टूक, कहा- दोनों देशों के समझौतों के मुताबिक हो निपटारा

गोपालगंज जिले में बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों मृत्यु हो गई जबकि 15 अन्य व्यक्ति झुलस गए. जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि मृतकों और झुलसे लोगों में अधिकांश किसान हैं जो धान की रोपनी के लिए अपने खेतों में जाने के लिए निकले थे.

मृतकों में चार महिला और 11 किसान शामिल हैं . उन्होंने बताया कि झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरभंगा जिले में अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं झुलस गयी हैं. 

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने बताया कि बिरौल थाना अंतर्गत उचठी गांव में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर चित्रलेखा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गयीं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हनुमान नगर प्रखंड के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनुआरा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर 13 वर्षीय मिथुन कुमार पासवान एवं 14 वर्षीय रामप्रवेश पासवान की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- चीनी राजदूत से वो मुलाकात जिसकी वजह से फिर निशाने पर आ गए राहुल गांधी

पुष्पेश ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आकर बहादुरपुर अंचल के सोनकी थाना अंतर्गत बिरनिया गांव में 15 वर्षीय अमृता कुमारी एवं बहेरी थाना अंतर्गत सुसारी गांव में 50 वर्षीय रशीद सदा की मौत हो गई है. बिहार के सिवान जिले में एक महिला सहित चार लोगों, मधुबनी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में दो—दो व्यक्ति तथा खगडिया जिले में एक महिला की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई तथा तीन बच्चे झुलस गए .

जिलेवार मौत

गोपालगंज- 13
पूर्वी चम्पारण- 5
प.चम्पारण- 2
सीवान- 6
दरभंगा-5
बाॅका-5
भागलपुर-6
खगड़िया-3
मधुबनी- 8
समस्तीपुर- 1
शिवहर-1
किशनगंज-2
सारण-1
जहानाबाद-2
सीतामढ़ी-1
जमुई-2
नवादा-8
पूर्णिया- 2
सुपौल- 2
औरंगाबाद-3
बक्सर-2
मधेपुरा- 1
कैमूर-2

Source : News Nation Bureau

Bihar News lightning corona news
Advertisment