/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/26/coronavirus1-29.jpg)
कोविड-19: देश में एक दिन में सर्वाधिक 17296 मरीज मिले, 407 लोग मरे( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भारत में 4,90,401 पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोविड-19 से संक्रमित 407 और लोगों ने अपनी जान गवां दी है. जिसे मिलाकर अब तक भारत (India) में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15,301 हो गई है.
407 deaths and highest single-day spike of 17,296 new #COVID19 positive cases reported in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 26, 2020
Positive cases in India stand at 4,90,401 including 1,89,463 active cases,2,85,637cured/discharged/migrated & 15301 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/g8EjQz2UwA
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान: PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक जिन 407 लोगों की मौत हुई, उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक-एक शख्स की मौत हुई.
यह भी पढ़ें: भारत से रिश्ता नाता तोड़ने पर आमादा नेपाल, अब संसद में हिन्दी बोलने पर भी लगेगी पाबंदी?
भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,90,401 है, जिसमें 1,89,463 सक्रिय मामले हैं. जबकि 2,85,637 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 15,301 मौतें हुई हैं. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 25 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 77,76,228 है और 25 जून को 2,15,446 सैंपलों का टेस्ट किया गया.
यह वीडियो देखें: