नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि 100 स्मार्ट शहरों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 5,151 परियोजनाओं की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मिशन (AtmaNirbharBharat) के तहत 1,66,000 करोड़ रुपये की लगभग 4,700 परियोजनाओं के लिए टेंडर (Tender) जारी कर दिया गया है जो कि प्रस्तावित कुल परियोजनाओं (Projects) का लगभग 81 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने, मुकेश अंबानी दो पायदान नीचे पहुंचे
उन्होंने कहा कि हमारी आबादी का 40 फीसदी जनसंख्या हमारे शहरी केंद्रों में 2030 तक रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बढ़ती शहरी आबादी को पूरा करने के लिए भारत को 2030 तक हर साल 600 से 800 मिलियन वर्ग मीटर शहरी स्थान बनाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने के लिए देती है पैसा, आप भी उठा सकते हैं फायदा, जानिए कैसे
राजधानी दिल्ली में लक्जरी घरों की कीमत में बढ़ोतरी
दुनिया में लक्जरी आवासीय संपत्तियों (Luxury Residential Properties) की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में भारतीय शहर बेंगलुरु 26वें और दिल्ली 27वें स्थान पर हैं. इस सूची में फिलिपीन की राजधानी मनीला पहले नंबर पर है. नाइट फ्रैंक (Knight Frank Report) की प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक दूसरी तिमाही-2020 रिपोर्ट के अनुसार सूची में मुंबई को 32वां स्थान हासिल हुआ है. पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बेंगलुरु और मुंबई एक-एक पायदान चढ़े हैं, जबकि दिल्ली ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है. रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून की तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बेंगलुरु में लक्जरी आवासीय संपत्तियों का पूंजीगत मूल्य 0.6 प्रतिशत और दिल्ली में 0.3 प्रतिशत बढ़ा. मुंबई में इसमें 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई.