/newsnation/media/media_files/2025/02/16/mharZZRvNeY0aBbXoDFH.jpg)
New Delhi Railway Station Stampede Photograph: (Social Media)
New Delhi Railway Station Stampede : राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल यानी शनिवार को अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में अधिकांश लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले हैं. घटना के तुरंत बाद रेल मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. इस बीच मंत्रालय की तरफ से हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई गई है. जांच में रेलवे ने इस बात को स्वीकार किया है कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में हुआ हादसा
जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए अप्रत्याशित भीड़ आ रही है. यही वजह है कि रेलवे की तरफ से कई विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई थी. रिपोर्ट में सामने आया कि कल यानी 15 फरवरी को प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचने वाली थी. ऐसे में महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभी ट्रेन आने में कुछ देरी थी, कि रेलवे की तरफ से प्लेटफॉर्म संख्या 12 पर स्पेशल ट्रेन पहुंचने की घोषणा की गई. इस दौरान लोगों को आपाधापी मच गई और वो प्लेटफॉर्म 14 से 12 की तरफ दौड़ने लगे. इस दौरान सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई और हादसा हो गया.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली 9 ट्रेनों समेत दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां कैंसिल, देखें लिस्ट
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/b5i8kSRQBPeVlT5ben4y.jpg)
भगदड़ में 18 लोगों की मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक अन्य घायल हो गए. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल छह अतिरिक्त कंपनियां मौके पर भेजी थीं. अधिकारियों ने बताया कि 16 मृतकों की पहचान हो चुकी है. दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह घटना हुई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई.