Train Cancelled : दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली 9 ट्रेनों समेत दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां कैंसिल, देखें लिस्ट

Train Cancelled : भारतीय रेलवे यात्रा का सबसे सुगम और सस्ता साधन है. यही वजह है कि देश के लाखों-करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled List

Train Cancelled List Photograph: (News Nation)

Train Cancelled :  भारतीय रेलने से अलग-अलग कारणों से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कल यानी शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राजधानी दिल्ली से चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि एक ट्रेन की टाइमिंग बदल दी गई है. खास बात यह है कि इन 9 ट्रेनों में से 7 ट्रेनें प्रयागराज जाने वाली हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई, जिसमें बताया गया कि यात्रियों के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन संबंधी कारणों से रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 

Advertisment

दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनें की गईं कैंसिल

  1. 54213/54214(जेएनयू-पीएफएम-जेएनयू, जेसीओ-16.02.2025)
  2. 54254/54253 (एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ, जेसीओ-16.02.2025)
  3. 54375/54376(पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
  4. 14102/14101(सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी, जेसीओ-16.02.2025)
  5. 04254(एवाई-पीएफएम, जेसीओ-16.02.2025)
  6. 04205(एवाई-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
  7. 04118 (AYC-PRYJ, JCO- 16.02.25)
  8. ट्रेन नंबर-14102 CNB-PYGS JCO 16.02.25
  9. ट्रेन 64567 (बीएससी-टीकेजे) जेसीओ 16/02/2025

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 9 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 9 मार्च और 22 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार 8 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 और 22 मार्च 2025 के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 8 और 21 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द

कुछ ट्रेनें की गई रीशेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस को 22 मार्च को दो घंटे के लिए रीशेड्यूल 
  • गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को 22 मार्च को तीन घंटे के लिए रीशेड्यूल
  • गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को 21 मार्च को चार घंटे के लिए रीशेड्यूल
Train cancelled List Todays Train Cancelled List Today Train Cancelled Train Cancelled Details train cancelled news today Train Cancelled today News train cancelled news train cancelled enquiry today latest news on train cancelled kon kon si train cancelled h Train cancelled
      
Advertisment