India-Nepal Defense Partnership: भारत नेपाल सैन्य साझेदारी में नया साल नया अध्याय लिख रहा है. दोनों देशों प्रगाढ़ रिश्तों के चलते भारतीय सेना का दल नेपाल में अपनी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है, इस बीच नेपाली सेना का बैंड भी भारत आ रहा है. जो आर्मी डे के मौके पर अपनी धुनों से शमा बांधेगा.
सूर्य किरण युद्धभ्यास
नेपाल में चल रहा भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का 18वां संस्करण दोनों देशों की मजबूत और स्थायी रक्षा साझेदारी का प्रतीक है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में ऑपरेशन्स पर केंद्रित है. अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं जंगल में जीवित रहने की तकनीक, कॉम्बैट फर्स्ट एड, एंबुश रणनीति और हेलिकॉप्टर के जरिए ऑपरेशन जैसे कठिन प्रशिक्षण कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर बताया क्या है सच
शहरी युद्धक रणनीतियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट और रूम-क्लियरिंग तकनीकें शामिल हैं. इसके अलावा, ‘लेन ट्रेनिंग’ के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों में सामरिक चुनौतियों का अनुभव कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: SpaDex Mission: इसरो अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, आज शुरू हो सकती है स्पैडेक्स डॉकिंग की प्रक्रिया
भारत में नेपाली सेना का बैंड
इसके साथ ही भारत और नेपाल के बीच मित्रता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, नेपाली सेना का बैंड पुणे में होने वाले सेना दिवस परेड में भाग लेगा. इस 33 सदस्यीय बैंड में 3 महिला संगीतकार भी शामिल हैं. यह दल शुक्रवार सुबह 7:45 बजे आईसीपी सोनौली से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ और दोपहर 12:00 बजे तक गोरखपुर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में उछाल के बाद आई गिरावट, तेजी से टूट रहे ये शेयर
इसके बाद बैंड सी-295 विमान के जरिए पुणे के लिए रवाना होगा और शाम तक वहां पहुंच जाएगा.15 जनवरी को सेना दिवस परेड में यह बैंड अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से न केवल समारोह को विशेष बनाएगा बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगा. सूर्य किरण-18 और सेना दिवस परेड में नेपाली बैंड की भागीदारी दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य उत्कृष्टता, शांति और परस्पर सहयोग के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है.