New Aadhaar App : अब आपका Data रहेगा सेफ, नई आधार एप बनाएगा चीजें आसान

New Aadhaar App : सरकार का दावा है कि नए ऐप के आने के बाद आधार को लेकर फर्जीवाड़े नहीं होंगे. आधार कार्ड को फोटोशॉप करके एडिट नहीं किया जा सकेगा. डिजिटल आधार का इस्तेमाल लंबे समय से हो रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
New Aadhaar App Launched

New Aadhaar App Launched Photograph: (News Nation)

New Aadhaar App :  आधार ऐप की एक और सुविधा और आसान बनाने के लिए इसमें फेस आईडी और क्यूआर वेरिफिकेशन जोड़ दिया गया है. अब आप अपने चेहरे की पहचान से आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. केंद्र ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लांच किया है, जो यूज़र्स को अपने आधार डिटेल को डिजिटल रूप से वेरीफाई और शेयर करने की सुविधा देता है. यानी अब आपको अपने साथ फिजिकल कार्ड लेकर घूमने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही आपको इसकी फोटोकॉपी जमा कराने की जरूरत होगी. केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नया आधार ऐप  लॉंल्चिंग की घोषणा की है. मंत्री ने दावा किया कि यह ऐप आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पहले से कई ज्यादा सहज फास्ट और सिक्योर बनाएगा.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

हार्ड कॉपी या आधार के साथ फोटो रखने की जरूरत नहीं

नए आधार ऐप उपयोगकर्ताओं को अब किसी प्रकार की हार्ड कॉपी या आधार के साथ फोटो रखने की जरूरत नहीं होगी. मंत्री वैष्णव ने नए ऐप को लेकर कहा कि आधार वेरिफिकेशन और यूपीआई पेमेंट जितना आसान हो जाएगा. वैसे तो यह ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही इसे लॉंल्च किया जाएगा. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस ऐप में क्या-क्या हमें नया मिलने वाला है. दरअसल, नए आधार ऐप को लेकर सरकार का कहना है कि आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा. यानी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी की भी जरूरत नहीं होगी. यानी आपका डाटा आपके पूरी तरह कंट्रोल में रहेगा. अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. यानी होटल एयरपोर्ट जैसी जगहों पर फोटो कॉपी देने की कोई जरूरत नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled News : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

आधार को लेकर फर्जीवाड़े नहीं होंगे

सरकार का दावा है कि नए ऐप के आने के बाद आधार को लेकर फर्जीवाड़े नहीं होंगे. आधार कार्ड को फोटोशॉप करके एडिट नहीं किया जा सकेगा. डिजिटल आधार का इस्तेमाल लंबे समय से हो रहा है. इसके अलावा होटल जैसी जगहों पर पहले से ही मास्क आधार का इस्तेमाल हो रहा है. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि यह नया आधार ऐप कैसे काम करता है. पोस्ट में उन्होंने लिखा न्यू आधार ऐप फेस आईडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप इसके साथ ही उन्होंने नो फिजिकल कार्ड और नो फोटोकॉपी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. छोटे से वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पहले एक क्विक रिस्पांस कोड यानी क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.

New Aadhaar App
      
Advertisment