New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/04/h1j6qBrnAWtIyLTjMG1l.jpg)
Train Cancelled News Photograph: (News Nation)
Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगर आप अप्रैल के इस चालू महीने में कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो थोड़ा ठहर जाइए. क्योंकि भारतीय रेलवे ने अप्रैल माह के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. वहीं, भारतीय रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने अपने इस फैसले के पीछ पटरियों के मरम्मतीकरण कार्यों के वजह बताया है.
Advertisment
यह खबर भी पढ़ें-Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को
- 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को
- 0828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को
- 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 14 अप्रैल, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को
- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को
- 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को
- 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को
- 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 8 अप्रैल, 12 अप्रैल, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को
- 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को
- 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को
- 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 12 अप्रैल, 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को
Train cancelled
kon kon si train cancelled h
latest news on train cancelled
train cancelled news
train cancelled news today
Todays Train Cancelled List
Today Train Cancelled
mumbai train cancelled
indian railway train cancelled