Train and Flight Delayed: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिसका असर सड़क से लेकर आसमान तक देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी कम बनी हुई है. कोहरे के चलते दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दृश्यता भी शून्य हो गई. जिसके चलते दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें और 250 से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गई. इसके साथ ही पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. जिसके चलते लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. घने कोहरे के बीच सुबह के समय नोएडा और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गई.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि नई साल की शुरुआत से ही दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही आए दिन कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे शरद पवार गुट के नेता की मौत, संगम में डुबकी लगाते ही आया था हार्ट अटैक
आज ये ट्रेनें चल रही लेट
आज (बुधवार) को घने कोहरे के चलते दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे के मुताबिक, 15 जनवरी को 26 ट्रेनों कई-कई घंटों के देरी से चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: केजरीवाल, प्रवेश वर्मा समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन, विजय मुहूर्त में भरेंगे पर्चा
ट्रेन का नाम देरी/मिनट
1. बिहार संपर्क क्रांति 205 मिनट
2. श्रम शक्ति एक्सप्रेस 188 मिनट
3. गोरखधाम एक्सप्रेस 230 मिनट
4. नई दिल्ली हमसफ़र 185 मिनट
5. महाबोधि एक्सप्रेस 328 मिनट
6. वैशाली एक्सप्रेस 202 मिनट
7. एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस 68 मिनट
8. श्रमजीवी एक्सप्रेस 100 मिनट
9. अयोध्या एक्सप्रेस 199 मिनट
10. लखनऊ मेल 101 मिनट
11. पद्मावत एक्सप्रेस 139 मिनट
12. लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 82 मिनट
13..सप्त क्रांति एक्सप्रेस 81 मिनट
14. हापा एसवीडीके एक्सप्रेस 71 मिनट
15. मालवा एक्सप्रेस 188 मिनट
16. केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 83 मिनट
17. जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस 180 मिनट
18. गोंडवाना एक्सप्रेस 159 मिनट
19. मेवाड़ एक्सप्रेस 61 मिनट
20. एनजेडएम दुरंतो एक्सप्रेस 61 मिनट
21. एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस 101 मिनट
22. अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 203 मिनट
23. बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस 60 मिनट
24. तेलंगाना एक्सप्रेस 104 मिनट
25. आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस 88 मिनट
26. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 89 मिनट