Monsoon 2025: देश के इस हिस्से में मानसून ने दी दस्तक, समय से पहले शुरू होगी बारिश, IMD ने दिया ये अपडेट

Monsoon 2025: इस साल समय से पहले ही मानसून ने देश में दस्तक दे रही है. आने वाले दिनों में ये आगे बढ़ेगा. जिससे झमाझम बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है.

Monsoon 2025: इस साल समय से पहले ही मानसून ने देश में दस्तक दे रही है. आने वाले दिनों में ये आगे बढ़ेगा. जिससे झमाझम बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Monsoon 2025

देश के इस हिस्से में मानसून ने दी दस्तक Photograph: (Social Media)

Monsoon 2025: इस बार समय से पहले मानसून ने देश में दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को अंडमान-निकोबार द्वीप, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंच गया है. जिसके चलते पिछले दो दिनों से निकोबार द्वीपों में हल्की से भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही इलाके में तेज पश्चिमी हवाएं भी चल रही हैं. साथ ही घने बादल छाए हुए हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने मानसून की शुरुआत का एलान कर दिया है.

Advertisment

खाड़ी की हवाओं में आई तेजी

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में पश्चिमी हवाओं की ताकत और गहराई बढ़ गई. इसके साथ ही 1.5 किमी की ऊंचाई पर हवाओं की रफ्तार 20 नॉट्स यानी करीब 37 किमी प्रति घंटा से ज्यादा हो गई है. वहीं कुछ इलाकों में हवाओं की रफ्तार 4.5 किमी प्रति घंटा बताई गई है.

इन इलाकों में जल्द पहुंचेगा मानसून

मौसम की गतिविधियों को देखते हुए आईएमडी ने कहा है कि आने वाले 3-4 दिनों में मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, बाकी अंडमान-निकोबार द्वीप, अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के साथ देश के अन्य हिस्सों में पहुंच सकता है. इन संकेतों से माना जा रहा है कि जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून दस्तक देने वाला है. इसके बाद जल्द ही दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश की शुरुआत हो सकती है.

किसानों के लिए कैसी रहेगी मानसून की शुरुआत?

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो देश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है, अब ये धीरे-धीरे देश के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ेगा. इससे दक्षिण भारत और उसके बाद पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की शुरुआत होगी. फिलहाल किसान खरीफ की फसल की बुआई की तैयारी कर रहे हैं. मानसून की दस्तक होने से ऐसे किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि वह लगातार इसकी निगरानी कर रहा है कि मानसून कब किस इलाके में पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir : सेना का आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

ये भी पढ़ें: PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के जवानों से की मुलाकात

Weather Forecast Weather Update imd monsoon Rain alert Monsoon 2025
      
Advertisment