/newsnation/media/media_files/2025/06/30/hyderabad-chemical-factory-blast-2025-06-30-12-11-18.jpg)
हैदराबाद की केमिकल फैक्ट्री में धमाका Photograph: (Social Media)
Hyderabad Chemical Factory Blast: हैदराबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को जोरदार धमाका हो गया. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि इस धमाके में कई लोगों की जान गई है. जबकि 15-20 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये धमाका सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुआ है जहां सोमवार सुबह केमिकल से भरे टैंकर में अचानक से जोरदार धमाका हो गया. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राहत और बचाव अभियान जारी है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
धमाके में 10 लोगों की मौत, कई घायल
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका पटंचेरुवु इलाके में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 15 से 20 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका सिगाची केमिकल फैक्ट्री के रीएक्टर में हुआ. उसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर कई मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि मलबे में भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Sangareddy, Telangana | A reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, Pasamailaram Phase 1, Medak. Eleven fire tenders have reached the site. Nearly 15-20 people were injured. Further details awaited: Telangana Fire Officials
— ANI (@ANI) June 30, 2025
विस्फोट के बाद हवा में उछले कई मजदूर
बताया जा रहा है कि रिएक्टर में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूर हवा में 100 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरे. धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. धमाका होते ही पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकर की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
धमाके के बाद इलाके में फैली दहशत
इस धमाके में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं सोमवार को हुए इस धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. सुरक्षा को देखते हुए आसपास के प्लांट्स को भी बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्यों बिहार से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं चिराग, क्या यह है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर की एलन मस्क की तारीफ, टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO को ट्रंप ने बताया 'शानदार इंसान'