US: अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर की एलन मस्क की तारीफ, टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO को ट्रंप ने बताया 'शानदार इंसान'

US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच पैदा हुई नाराजगी अब खत्म हो चुकी है. इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर से टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क की तारीफ की है. उन्होंने उन्हें शानदार इंसान बताया है.

US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच पैदा हुई नाराजगी अब खत्म हो चुकी है. इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर से टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क की तारीफ की है. उन्होंने उन्हें शानदार इंसान बताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
trump praised musk

ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ Photograph: (Social Media)

Donald Trump on Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच पैदा हुई नाराजगी अब कम हो गई है. इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर से मस्क की तारीफ की है. एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को शानदार इंसान बताया. बता दें कि एलन मस्क पिछले महीने तक राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार थे, लेकिन मई में उन्होंने इस पद को छोड़ दिया. उसके बाद दोनों के संबंधों में खटास पैदा हो गई. ट्रंप प्रशासन छोड़ने के बाद एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैक्स कट बिल की जमकर आलोचना की.

Advertisment

एलन मस्क को लेकर क्या बोले ट्रंप

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक न्यूज चैलन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने मस्क को स्मार्ट और हमेशा सफल रहने वाला इंसान बताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या हाल में उनकी मस्क से बात हुई तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "मुझे लगता है एलन मस्क एक शानदार इंसान हैं." ट्रंप ने आगे कहा कि, 'मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन मुझे पता है वो हमेशा अच्छा करेंगे. वो बहुत होशियार हैं.' राष्ट्रपति ने चुनाव के समय मस्क के प्रचार में शामिल होने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'एलन मस्क पहले मेरे साथ प्रचार में शामिल हुए थे. लेकिन बाद में थोड़ा नाराज हो गए जो शायद ठीक नहीं था.'

ट्रंप ने बताई एलन मस्क की नाराजगी की वजह

इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क की नाराजगी की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मस्क इसलिए उनसे नाराज हुए क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाली टैक्स छूट को हटा दिया था. हालांकि, एलन मस्क पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे को नकार चुके हैं. बावजूद इसके ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि, "इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, वो मस्क को ठीक नहीं लगे. मैं खुद नहीं चाहता कि हर किसी को जबरदस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदनी पड़े."

एलन मस्क ने फिर की ट्रंप के बिल की आलोचना

इससे पहले शनिवार को एलन मस्क ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने ट्रंप के नए टैक्स और खर्च वाले बिल की तीखी आलोचना की. मस्क ने इस बिल को पूरी तरह पागलपन और नुकसानदायक बताया. ट्रंप के इस बिल पर सीनेट में जल्द बहस शुरू होने वाली है. ये बिल 1,000 पेज का है. इस बिल पर मस्क पहले भी कई बार नाराजगी जता चुके हैं. इससे पहले उन्होंने ट्रंप के इस बिल को घिनौना और बेकार खर्चों से भरा हुआ बताया था.

ये भी पढ़ें: Monsoon 2025: देशभर में समय से पहले पहुंचा मानसून, अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

ये भी पढ़ें: ईरान के शिया धर्मगुरु ने राष्ट्रपति ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया फतवा, कहा- वे अल्लाह के दुश्मन

US News world news in hindi Tesla Elon Musk tesla Elon Musk president-donald-trump Donald Trump
Advertisment