Mann Ki Baat: 'संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट, हमारा मार्गदर्शक', मन की बात रेडियो कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat 117 Episode: पीएम मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने संविधान के मूल्यों को बताया और इसके 75 साल पूरे होने का भी उल्लेख किया.

Mann Ki Baat 117 Episode: पीएम मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने संविधान के मूल्यों को बताया और इसके 75 साल पूरे होने का भी उल्लेख किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mann Ki Baat 117 Episode

मन की बात का 117वां एपिसोड Photograph: (ANI/DD)

Mann Ki Baat 117 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का ये 117वां एपिसोड था, जबकि इस साल का आखिरी एपिसोड. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, '2025 बस, अब तो आ ही गया है दरवाजे पर दस्तक दे ही रहा है. 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं, हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है. हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है'

Advertisment

पीएम मोदी ने बताया संविधान का महत्व

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "ये भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं और आपसे बात कर पा रहा हूं. इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई एक्टिविटी शुरू हुई हैं देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए Constitution75.Com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं. इसके बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं."

ये भी पढ़ें: South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में विमान हादसा, लैंडिंग के वक्त धमाके के साथ लगी आग, 62 लोगों की मौत

महाकुंभ का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि, "मन की बात के श्रोताओं से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, स्कूल में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है कि इस वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें, इसका हिस्सा बनें. अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ भी होने जा रहा है. इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं, मुझे याद है अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था, तब हेलीकॉप्टर से पूरे कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था. इतना विशाल, इतना सुंदर इनती भव्यता. महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है. कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है."

ये भी पढ़ें: Railway New Rule: अब सिर्फ 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, नए नियम से इन लोगों को होगा ज्यादा फायदा

अनेकता में एकता भी महाकुंभ की विशेषता- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं, लाखों संत हजारों परंपराएं सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है. कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता, कहीं कोई बड़ा नहीं होता, कोई छोटा नहीं होता. अनेकता में एकता का ऐसा दृष्य कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी होता है. इस बार का महाकुंभ भी एकता के महाकुंभ के मंत्र को सशक्त करेगा. "

ये भी पढ़ें: US: H-1B वीजा के मुद्दे पर ट्रंप ने नहीं मानी समर्थकों की बात, एलन मस्क का दिया साथ, भारतवंशी बना विवाद की वजह

पीएम मोदी ने राज कपूर को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत के सॉफ्ट पॉवर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था  जो दिल को छू लेता था. उनकी आवाज अद्भुत थी, भक्ति गीत हो या रोमांटिक सॉन्ग्स , दर्दभरे गाने हों हर इमोशन को उन्होंने अपनी आवाज से जीवंत कर दिया. एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है. यही तो हैं टाइमलैस आर्ट की पहचान.

PM modi Narendra Modi mann-ki-baat Mann Ki Baat Live Updates mann ki baat episode mann ki baat live updat
      
Advertisment