BJP State President: बीजेपी ने तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है. कुछ ही देर में पार्टी महाराष्ट्र और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर देगी. वहीं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कल यानी बुधवार को किया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का भी जल्द एलान किया जा सकता है.
उत्तराखंड, हिमाचल, आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष के नाम का एलान
बीजेपी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बनाया है. वह दूसरी बार उत्तराखंड बीजेपी की कमान संभाल रहे हैं. जबकि हिमाचल बीजेपी की कमान एक बार फिर से राजीव बिंदल को मिली है. वहीं आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पीवीएन माधव दी गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए सोमावार को नामांकन दाखिल किए गए थे. इनमें से दो राज्यों के प्रमुखों के नाम का एलान हो चुका है. जबकि यूपी और मध्य प्रदेश में अभी भी नाम तय नहीं हो पाया है. पार्टी की रणनीति के तहत बीजेपी यूपी में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या दलित चेहरे को मौका दे सकती है. जबकि मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में मौजूदा राज्य प्रमुख वीडी शर्मा का नाम भी शामिल है. हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस बार पार्टी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है.
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी और तेलंगाना को भी मिलेंगे नए अध्यक्ष
इसके साथ ही बीजेपी जल्द ही चार और राज्यो के प्रदेश अध्यक्षों के नाम का भी एलान करने वाली है. इनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना का नाम शामिल शामिल है. ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश और यूपी को छोड़कर बाकी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम का एलान मंगलवार शाम कर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटा, दो लोगों की मौत, कई लापता
ये भी पढ़ें: Big News: इस मुस्लिम देश में महिलाओं के चेहरे ढंकने पर लगी रोक, नहीं पहन सकेंगी हिजाब