Maharashtra News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनते ही अब जनता के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, फडणवीस सरकार नए साल पर प्रदेश की जनता को तोहफा देने जा रही है. सरकार बसों के बेड़े में 1300 नई अत्यधिक बसें शामिल करेगी. हाल ही में वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमी फोरम के मंच से सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्टेशन सड़क यातायात आवागमन को मजबूत बनाने की बात कही है. राज्य के गांव को तालुका के शहरों से जोड़ने में राज्य की स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों का बड़ा योगदान होता है. इसी संबंध में एमएसआरटीसी की तरफ से महाराष्ट्र की जनता को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- बड़ी खबरः भारत में बैन हुए डीजल वाहन! सरकार के ऐलान से हर कोई हैरान
ट्रांसपोर्टेशन सुधारने को उठाया बड़ा कदम
दरअसल, नए साल पर एमएसआरटीसी के बेडे में लगभग 1300 आधुनिक बसें शामिल होंगी. बसों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों की संख्या 65 लाख से घटकर 54 लाख रोजाना तक रह गई है. महाराष्ट्र में स्टेट ट्रांसपोर्ट की डिमांड होने के बावजूद बसों की किल्लत की वजह से एमएसआरटीसी को पिछले कई सालों तक घाटा सहना पड़ा. एसटी का कुल घाटा करोड़ों तक पहुंच गया है. अब जानते हैं कि आखिर नई आधुनिक बसों की जरूरत है क्यों. दरअसल, राज्य की स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों की पहचान लाल परी के तौर पर है और जो गांव को जोड़ती हैं. लेकिन पिछले कई सालों में बसों की किल्लत की वजह से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 11 लाख तक की गिरावट देखी गई. कोविड काल से पहले एमएसआरटीसी के बेड़े में करीब 18500 बसें थी, जिसमें से 15500 बसें सेवा में थी और रोजाना 65 लाख यात्री एसटी बसों में यात्रा करते थे. लेकिन कोरोना के बाद एमएसआरटीसी में बसों के खराब और नई बसों की किल्लत से तकरीबन 1000 बसें कम हुई.
यह खबर भी पढ़ें- बड़ी खबरः अब भिखारियों को भीख देने पर मिलेगी सजा, पुलिस दर्ज करेगी FIR...काटनी होगी जेल!
अब मात्र तकरीबन 14500 बसें सेवा में हैं
अब मात्र तकरीबन 14500 बसें सेवा में हैं. चलिए अब जान लेते हैं कि कहां-कहां चलेंगी नई बसें. एमएसआरटीसी की तरफ से बताया गया कि 2 साल पहले उठाए गए कदमों के बाद अब एमएसआरटीसी ने आखिर अपने बेड़े में किराए की तकरीबन 1300 बसें शामिल करने का अहम फैसला लिया. जिसके तहत मुंबई पुणे क्षेत्र के अलावा नासिक संभाजीनगर और नागपुर अमरावती समेत प्रत्येक रीजन के लिए तकरीबन 450 बसें सेवा में होंगी. लीज पर ली जा रही यह नई आधुनिक बसें नए साल से सेवा में आ सकती हैं. एमएसआरटीसी को उम्मीद है कि राज्य की लाल परी पिछले सालों में हुए नुकसान की की भरपाई कर मुनाफा कमा कर देंगी.