Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. इसके साथ ही 14 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज यानी शनिवार को जारी किए जाएंगे.

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. इसके साथ ही 14 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज यानी शनिवार को जारी किए जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Assembly Election Result

Assembly Election Result

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे आज यानी शनिवार (23 नवंबर) को जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही 14 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी शनिवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी. काउंटिंग के कुछ देर बाद ही रुझान भी आने शुरू हो जाएंगी. बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं. लेकिन दोपहर 12 तक पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

12 राज्यों के उपचुनाव के भी आएंगे नतीजे

Advertisment

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 12 राज्यों में विधानसभा और दो सीटों पर लोकसभा उपचुनाव भी हुए थे. जिसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों भी शामिल हैं. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. जहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में हैं. इसी के साथ प्रियंका गांधी का राजनीतिक करियर भी शनिवार को तय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

महाराष्ट्र में एक चरण में हुआ था चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर है. ज्यादातर एग्जित पोल्स में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि चुनावी नजीतों के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ होगी कि महाराष्ट्र पर महायुति का कब्जा होगा या एमवीए सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: UP By-elections Result 2024: यूपी की 9 सीटों उपचुनाव के नतीजे कल, योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा?

झारखंड में दो चरणों में हुआ था मतदान

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था, पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस और जेएमएम इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरी थी. जबकि बीजेपी और जेडीयू ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी

महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट पर चुनावी मैदान है. वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ी है. वहीं एमवीए में शामिल कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी और एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों ने भी राज्य में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे.

maharashtra election results in hindi Assembly Election Results 2024 Date Jharkhand Election Results
Advertisment