Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी

Maharashtra Assembly Elections Result: महाराष्ट्र में नतीजे आने से पहले सियासी खींचतान तेज हो गई है. दोनों प्रमुख गठबंधन अपने-अपने विधायकों को एकजुट बनाए रखने की कोशिशों के साथ जीत के दावों कर रहे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra Election Result

Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी

Maharashtra Assembly Elections Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. हालांकि नतीजे आने से पहले ही सियासी खींचतान भी तेज हो गई है. दोनों प्रमुख गठबंधन अपने-अपने विधायकों को एकजुट बनाए रखने की कोशिशों के साथ जीत के दावों कर रहे हैं. इस बीच दोनों ही गठबंधन में शामिल घटक दलों की निगाह सीएम की कुर्सी पर भी है, इसलिए सियासी दांवपेंच और दबाव की राजनीति जोंरों पर चल रही है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Am Cyanide: कौन है 'एम सायनाइड’, महिला जिसे 14 दोस्तों के मर्डर में हुई सजा-ए-मौत, झकझोर कर रख देगी ये कहानी!

CM पद को लेकर सियासी खींचतान

वोटिंग खत्म हुई नहीं कि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर खींचतान सतह पर आ गई है. पुणे में एनसीपी प्रमुख और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाने वाले पोस्टर लग गए. ये होर्डिंग एसीपी नेता संतोष नांगरे की तरफ से लगाए गए. हालांकि अब ये पोस्टर हटा दिए गए हैं. उधर, महायुति के सबसे बड़े घटक बीजेपी और मौजूदा सरकार की अगुवाई कर रही शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से भी सीएम पद के लिए जोर-आजमाइश तेज हो गई है. 

जरूर पढ़ें: India Canada: कनाडा से भारत के लिए बुरी खबर, उठाया ऐसा कदम... भारतीय यात्रियों पर 'आफत', चिंता में सरकार!

CM के लिए उछला पटोले का नाम

मुख्यमंत्री पद पर सिर्फ महायुति ही नहीं बल्कि महाविकास अघाड़ी में भी खींचतान मची है. अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस और शिवसेना UBT के बीच सीएम पद को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी तक सामने आई है. कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले का नाम उछाला जा रहा है, जिस पर शिवसेना (यूबीटी) सवाल उठा रही है. शिवसेना (यूबीटी) के कई नेता चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही सीएम बनने चाहिए. 

जरूर पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘लव जिहाद-लैंड जिहाद से’, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मकसद, जानिए क्यों चाहिए 1 करोड़ लोग

जीत के दावों का दौर भी जारी

मुख्यमंत्री पद पर घटक दलों में मचे घमासान के बीच जीत के दावों का दौर भी जारी है. दोनों प्रमुख गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, ‘जिस तरह से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को नकारा और हराया है उसी तरह महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस नेतृत्व का गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा और पीएम मोदी की सरकार को जनता का आर्शीवाद मिलेगा.’ वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव में महाविकास अघाड़ी की जीतने की बात कही है.

जरूर पढ़ें: Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी हुई तेज

दरअसल, तमाम एग्जिट पोल्स में काफी नजदीकी मुकाबले की बात की जा रही है, इसीलिए नतीजों से पहले ही दोनों तरफ से पेशबंदी भी हो रही है. हालत ये है कि नतीजों से पहले ही रिजॉर्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. महायुति के घटक दलों की तरफ से होटल और हेलिकॉप्टर बुक किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी नतीजों के बाद विधायकों को शिफ्ट करने का प्लान बनाया है. खबर है कि कांग्रेस जीते हुए निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क साधेगी.

जरूर पढ़ें: Maharashtra: होगा बड़ा बदलाव! 29 साल बाद क्या CM कुर्सी पर काबिज होंगे शरद पवार? सामने आ रहे संकेत

क्यों हावी है जोड़तोड़ की राजनीति

दोनों तरफ से भले ही जोड़-तोड़ और अपने विधायकों को एकजुट रखने की होड़ मची हो, लेकिन इस मुद्दे पर भी वार-पलटवार का दौर चल रहा है. नतीजों से पहले ही जोड़तोड़ की राजनीति इसलिए की जा रही है क्योंकि तमाम एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में नजदीकी मुकाबले की बात की गई है. हालांकि ज्यादातर एजेंसियां महायुति की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी कर रही हैं, लेकिन हरियाणा के नतीजों के बाद कोई भी पक्ष चैन से नहीं बैठना चाहिए. फिलहाल इंतजार शनिवार दोपहर का है, जब नतीजे सामने आने के साथ ही अगली विधानसभा की तस्वीर साफ होगी.

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

Maharashtra Elections 2024 News assembly-elections congress elections Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Elections 2024 BJP Elections Results Elections 2024 Assembly Elections 2024 election results update maharashtra assembly election 2024 bjp Explainer
      
Advertisment