UP By-elections Result 2024: यूपी की 9 सीटों उपचुनाव के नतीजे आज, योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा?

UP By-elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए आज (शनिवार) का दिन काफी अहम है, क्योंकि 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. जानें- योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा रहेगा?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP By-elections Result 2024

UP By-elections Result 2024: यूपी की 9 सीटों उपचुनाव के नतीजे आज, योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा?

UP By-elections Result 2024: एनडीए अलायंस बनाम इंडिया ब्लॉक के सियासी वर्चस्व पर आज सबसे अहम दिन है. जब महाराष्ट्र, झारखंड के साथ-साथ 16 राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आएंगे. इसमें सबसे ज्यादा हलचल यूपी के नतीजे को लेकर भी बढ़ी है, जहां लोकसभा चुनाव के बाद योगी बनाम अखिलेश के बीच पहला उपचुनाव है, जिसके नतीजों से क्या क्या संदेश उभरेंगे और क्यों 9 सीटों की रण को 27 का सेमीफाइनल कहा गया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी

योगी Vs अखिलेश: खिचीं जुबानी तलवारें

बुर्के वाली वोटर्स की चेकिंग से लेकर, पथराव और पिस्टल तक यूपी उपचुनाव में वोटिंग के दिन हुए बवाल की तपिश पर सियासत अभी भी धधक रही है. काउंटिंग के दरवाजे पर खड़े चुनाव बीच ही योगी की सेना बनाम अखिलेश खेमे में जुबानी तलवारें तनी है. दोनों ही दल एक दूसरे पर चुनाव में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं.

सपा ने चुनाव आयोग से मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट के 55 बूथों पर रिपोलिंग की मांग कर डाली है. उधर, बीजेपी का दावा है कि सभी 9 सीटों पर सफाए के डर से समाजवादी पार्टी बहाने बना रही है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जानती है कि वो सभी 9 सीटों पर हार रही है. पीडीए से बीजेपी घबराई हुई है. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

9 के अखाड़े में किसका दबदबा?

यूपी में ये सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव नहीं है बल्कि इसे 27 का सेमीफाइनल भी कहा गया. ऐसे में इन 9 सीटों पर योगी बनाम अखिलेश में किसका जोर रहा. इसको लेकर तमाम EXIT POLL के अपने-अपने दावे आए. खास बात ये है कि पोल ऑफ पोल्स में भी योगी का जलवा दिख रहा है. यूपी उपचुनाव को लेकर हुए 3 एग्जिट पोल में बीजेपी का कमाल दिखा है. पोल ऑफ पोल्स में 9 विधानसभा सीटों में बीजेपी 7 और समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

जरूर पढ़ें: Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

अपनी-अपनी जीत का दावा ठोका

इस पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा चुनाव में गड़बड़ी हुई फिर भी हमने कड़ा मुकाबला किया और सभी सीटें जीत रहे हैं. वहीं, यूपी सरकार सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. ये साफ बता रहा है कि समाजवादी पार्टी को हार का आभास हो गया.

जरूर पढ़ें: Maharashtra: होगा बड़ा बदलाव! 29 साल बाद क्या CM कुर्सी पर काबिज होंगे शरद पवार? सामने आ रहे संकेत

सपा से 2 सीटें फिसलने का अनुमान

अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 में जीती हुई 4 में से 2 सीटें भी समाजवादी पार्टी के हाथ से फिसल सकती है.  मैट्रिज के एग्जिट पोल ने अनुमान जताया कि एनडीए 7 सीटों पर जीत सकती है जबकि समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर जबकि JVC ने 6 सीटों पर कमल खिलने का अनुमान लगाया जबकि 3 सीटेें अखिलेश को मिल सकती हैं. पोल ऑफ पोल्स में 7 और 2 का रेशियो रखा गया.

जरूर पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘लव जिहाद-लैंड जिहाद से’, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मकसद, जानिए क्यों चाहिए 1 करोड़ लोग

उपचुनाव को इसलिए भी वर्चस्व का चुनाव कहा जा रहा है क्योंकि इसी उपचुनाव में योगी ने मीरापुर सीट पर प्रचार के दौरान बटेंगे तो कटेंगे वाला नारा दिया था, जो देखते ही देखते महाराष्ट्र और झारखंड तक छा गया. बीजेपी की रणनीति इन्हीं नारों के ईर्द गिर्द घूमती दिखी, तो अखिलेश उपचुनाव को 27 का सेमीफाइनल करार देते रहे और PDA और संविधान के दम पर लोकसभा चुनाव जैसा रिजल्ट लाने का दम भरते रहे.

इन तेवरों के साथ योगी और अखिलेश के बीच सभी 9 सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई दिखाई दी और 9 सीटों पर हाई एल्टीट्यूड और हाई टोन में चुनाव हुआ, जिसके आज यानी शनिवार को आएंगे. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

up byelections results congress BJP UP News up byelection up-bypolls Uttar Pradesh up bypolls result UP Bypolls 2024 Shivpal Yadav Samajwadi Party Akhilesh Yadav Explainer
      
Advertisment