महाकाल मंदिर के चढ़ावे को देखकर हो जाएंगे दंग...एक साल में 165 करोड़ रुपये का दान

महाकाल मंदिर समिति को जनवरी 2024 से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक एक अरब 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड आय हुई है. महाकाल मंदिर समिति की लड्डू प्रसादी देशभर में प्रसिद्ध है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakal temple

उज्‍जैन में महाकाल लोक बनने के बाद भक्‍तों ने खुले हाथ से दान देकर मंद‍िर के खजाने को भर द‍िया है. इस साल मंद‍िर को एक अरब 65 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की आय प्राप्‍त हुई है.  महाकाल लोक बनने से पहले मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए 40 से 50 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे लेक‍िन अब यह आंकड़ा बढ़कर डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पर पहुंच गया है. इससे मंदिर की आय भी तीन गुना बढ़ी है. 

Advertisment

महाकाल मंदिर समिति को जनवरी 2024 से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक एक अरब 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड आय हुई है. इसी साल 399 किलो चांदी जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 42 लाख 803 रुपए और 1533 ग्राम सोना जिसकी कीमत 95 लाख 29 हजार 556 रुपए का भी दान में आया है. हालांक‍ि यह पिछले साल के मुकाबले कम है.

यह भी पढ़ें: बार-बार KYC के झंझट से म‍िलेगी न‍िजात...CKYC आने वाली है इतने काम

मंदिर समिति की लड्डू प्रसादी देशभर में प्रसिद्ध

महाकाल मंदिर समिति की लड्डू प्रसादी देशभर में प्रसिद्ध है. ऐसे में भगवान महाकाल के लड्डू की गुणवत्ता देखकर भक्त अपने साथ लड्डू प्रसादी ले जाना नहीं भूलते. मंदिर समिति रोजाना 40 क्विंटल से अधिक लड्डू बनाती है.

यह भी पढ़ें: 'UP के नौजवान इजरायल में खून बहा रहे हैं, कांग्रेस नेत्री संसद में बैग लेकर घूम रही हैं'...CM Yogi की दहाड़

लड्डू प्रसादी से भी मंदिर को करोड़ों रुपए की आय

इस मामले में महाकाल मंद‍िर सम‍ित‍ि के अध्‍यक्ष और कलेक्‍टर नीरज कुमार स‍िंह ने बताया क‍ि इससे महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी से भी मंदिर को करोड़ों रुपए की आय हुई है. एक साल में महाकाल मंदिर समिति को लड्डू से 53 करोड़ 50 लाख 14 हजार 552 रुपए की आय हुई. हालांकि, महाकाल मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर समिति का लड्डू शुद्ध घी से निर्मित होता है और भक्तों को नो प्रॉफिट नो लॉस में बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस प्‍लान से हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले, इतना सस्‍ता है व‍ियतनाम और कंबोड‍िया का शानदार पैकेज

ujjain-mahakal-temple national news latest news in Hindi National News In Hindi Mahakal temple latest national news Ujjain Mahakal Temple Ujjain Mahakal temple in Ujjain
      
Advertisment