/newsnation/media/media_files/2024/12/17/DoJu85jJxNXijuOKCwXU.png)
कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर
ITCTC cambodia vietnam tour package: नए साल में घूमने का प्लान तो सभी बनाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि उनके लिए बेस्ट प्लान क्या है? इसी बात को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी विदेश में घूमने का ऐसा प्लान लेकर आया है जो आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगा.
दरअसल, IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. टूर पैकेज का नाम 'वंडर ऑफ कंबोडिया एंड वियतनाम' रखा गया है. IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री है.
सस्ते में कंबोडिया के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का लें मजा
आईआरसीटीसी ने कंबोडिया और वियतनाम टूर पैकेज पेश किया है जिसमें आप सस्ते में कंबोडिया के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को देख सकते हैं तो वहीं, वियतनाम की फेमस गुफाओं में जाकर रोमांच का अनुभव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session: 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में पड़े 269 वोट
5 रात और 6 दिन का है पैकेज
यह टूर पैकेज तमिलनाडु के त्रिचि से शुरू होगा. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में रहने और खाने की व्यवस्था एकमुश्त चार्ज में ही शामिल है. इस टूर पैकेज में वियतनाम की राजधानी हनोई और कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में एक समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को देख सकते हैं. साथ ही कंबोडिया का अंगकोर वाट हिंदू मंदिर आकर्षण का केंद्र रहता है.
किराए को देखकर कहेंगे वाह
कंबोडिया और वियतनाम टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 1 लाख 36 हजार 500 रुपये है. IRCTC का यह टूर पैकेज 16 जनवरी 2025 से होगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है. अगर आप टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1 लाख 61 हजार 900 रुपये देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 1 लाख 36 हजार 500 रुपये देना होगा.अगर आप टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1 लाख 30 हजार 900 रुपये देना होगा. 2 से 11 साल के बच्चों का किराया टूर पैकेज में 1 लाख 25 हजार 600 रुपये है.