Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में ठंड और कोरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. कश्मीर, हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में सर्दी का सितम नजर आ रहा है. तापमान में गिरावट जारी है, इसकी वजह से ठंडक भी बढ़ गई है. दिल्ली- एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्का कोरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा तो अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम आपको देखने को मिल सकता है. इसके अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: PM किसान योजना की भी बाप है यह स्कीम, मोदी सरकार ने एक झटके में कर किसानों की टेंशन खत्म
कई राज्यों में पारा नीचे जाने के आसार
इन राज्यों में पारा नीचे जाने के आसार हैं. इन इलाकों में कोहरे और शीत लहर की आशंका है. राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई लेवल भी बढ़ गया है, जिसके कारण ग्रैप फोर पाबंदी लगाई गई है. मंगलवार सुबह एक्यूआई 427 दर्ज किया गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम है. वहीं सोमवार को जहां पालम में हल्के कोहरे के दौरान विजिबिलिटी 800 मीटर थी तो वहीं मंगलवार की सुबह सफदरजंग में मध्यम कोहरे के दौरान विजिबिलिटी 350 तक रही. वहीं अगर बात की जाए अब झारखंड की तो झारखंड का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- राशन कार्ड बने कचरे का ढेर! सरकार ने रातोंरात 'फ्री राशन योजना' में कर दिया बड़ा फेरबदल, अब ऐसे मिलेगा राशन
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया
दरअसल, झारखंड में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा, वहीं, अगर बात की जाए राजस्थान की तो राजस्थान के अनेक इलाकों में शीत लहर का दौर जार है, राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक सबसे कम न्यूनतम तापमान कैराली में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अब बात की जाए पहाड़ी इलाकों की क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मैदानी क्षेत्र में इसकी वजह से ठंड बढ़ रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अभी मैदानी इलाके में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: मात्र 20 रुपए में गंजेपन का इलाज! खबर लगते ही उमड़ पड़ी हजारों की भीड़
इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में राके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं तमिलनाडु के तटियाना की आशंका जताई गई. मौसम को देखते हुए मछुआरों को भी समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है.