BIG NEWS: मात्र 20 रुपए में गंजेपन का इलाज! खबर लगते ही उमड़ पड़ी हजारों की भीड़

आखिरकार हॉल छोड़कर खुले मैदान में सबको लाना पड़ा. इतना ही नहीं भीड़ को काबू करने के लिए टोकन सिस्टम भी लागू करना पड़ा, लेकिन गंजों की लाइन बेकाबू रही. अरे भाई गंजेपन से निजात पाने के लिए लोग जान देने को तैयार थे.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Baldness treatment

BIG NEWS: मात्र 20 रुपए में गंजेपन का इलाज! खबर लगते ही उमड़ पड़ी हजारों की भीड़

Baldness Treatment: अरे भाई यह कोई आम भीड़ नहीं थी, यह तो गंजों का कुंभ था. मेरठ की गलियों में रविवार सोमवार को ऐसा मेला लगा कि देखने वाले हैरान रह गए. वजह सिर्फ ₹20 में गंजेपन का इलाज. जी हां ₹20 में सिर पर बाल उगाने का ऐसा दावा हुआ कि गंजे तो क्या उनके रिश्तेदार भी लाइन में लग गए. रविवार सुबह मेरठ के शौकत बैंकट हॉल में गंजों की ऐसी भीड़ लगी कि आयोजकों के होश ही उड़ गए, जिन लोगों ने यह कैंप लगाया था वह खुद बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस हैं. यह भाई दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी टाइम से इस सुपर हिट इलाज का कैंप चला रहे हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  न्यू ईयर की खुशियां हुई दोगुनी! सरकार ने एक झटके में कर दिया गरीबों का बिजली बिल माफ! जश्न का माहौल

सिर्फ 20 रुपए में गंजेपन का इलाज

अब मेरठ वालों के लिए उन्होंने खास रिक्वेस्ट पर यह दो दिन का कैंप लगाया, लेकिन भाई भीड़ ऐसी लगी कि ना तो हॉल में जगह बची ना दवा लगाने का इंतजाम संभल पाया. आखिरकार हॉल छोड़कर खुले मैदान में सबको लाना पड़ा. इतना ही नहीं भीड़ को काबू करने के लिए टोकन सिस्टम भी लागू करना पड़ा, लेकिन गंजों की लाइन बेकाबू रही. अरे भाई गंजेपन से निजात पाने के लिए लोग जान देने को तैयार थे. अब इस इलाज की खासियत सुनिए. सलमान और अनीश सिर्फ 20 रुपए में गंजेपन का इलाज करते हैं. लेकिन भाई 300 की एक खास तेल की शीशी अलग से बिकती है. इलाज शुरू करने से पहले मरीज को अपना पूरा सिर मुंडवाना पड़ता है. फिर दवा लगती है और घर जाकर नारियल का तेल लगाना पड़ता है.

यह खबर भी पढ़ें- मकान मालिकों की आई शामत! अब किराए पर मकान देना होगा मुश्किल, सरकार ने बदल डाला नियम

एक महीने में बाल उगाने का दावा

 अनीश का दावा है कि एक हफ्ते में सिर पर छोटे-छोटे रोए आने लगते हैं और कुछ महीनों में पूरे बाल. अब आप सोच रहे होंगे यह सब असली है या नकली. अनीश कहते हैं यह तो गॉड गिफ्टेड टैलेंट है, लेकिन दिल्ली वाले सेंटर पर तो इंडिया के हर कोने से लोग आते ही हैं. विदेश से भी उनके पास गंजे पहुंच जाते हैं. और भाई साहब अनीश का कहना है कि यह नुस्खा लगने के बाद किसी को फायदा ना हो ऐसा बहुत कम होता है. इस दो दिवसीय कैंप ने आसपास के कई नाई सैलून वालों की भी बल्ले-बल्ले कर दी. सिर बुंडवान के लिए भी लंबी लाइन लग गई. वहीं सड़क पर इतनी भीड़ हो गई कि जाम लग गया. एक एंबुलेंस और कई ई रिक्शे इस जाम में घंटों फंसे रहे. तो दोस्तों यह थी ₹20 में गंजेपन के इलाज की कहानी गंजापन हटाना हो तो अनीश भाई से संपर्क कर लो लेकिन भीड़ में अपनी चप्पल संभाल कर रखना कहीं वह भी गंजे सिर की तरह गायब ना हो जाए.

male pattern baldness treatment baldness treatment for men Baldness Treatment
      
Advertisment