Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज यानी गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बड़ा
ऑपरेशन चलाया है. सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. एनकाउंटर में 10 लाख का इनामी आतंकी फारूक नाली (Farooq Nali) भी मारा गया है. वो आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर था और जम्मू-कश्मीर (JK News) में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. सुरक्षा बलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर ये ऑपरेशन चलाया है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जरूर पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!
खुफिया इनपुट के आधार पर एनकाउंटर
ये एनकाउंटर कुलगाम के कादेर (Kader) इलाके में हुआ, जिसे भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर मिलकर अंजाम दिया. आतंकियों के जहां छिपे होने की सूचना मिली थी, सुरक्षा बलों ने उस इलाके को चारों ओर से घेर लिया.
खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की. काफी देर तक दोनों तरफ से धंधाधुंध और भारी गोलीबारी हुई. आखिरकार सुरक्षाबलों को एनकाउंटर में कामबायी मिली और 5 आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना के चिनार कोर ने भी एनकाउंटर को लेकर एक्स पर अहम जानकारी पोस्ट की है.
जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन
'मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकी'
कुलगाम एनकाउंटर पर डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज जाविद अहमद मट्टू ने कहा, 'कुलगाम के एक गांव में मुठभेड़ जारी है, जहां फिलहाल झड़पें हो रही हैं. अब तक मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है और तलाशी अभियान जारी है. ऑपरेशन समाप्त होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.'
जरूर पढ़ें: Canada बनेगा America का हिस्सा? Donald Trump के बयान से दुनिया में हड़कंप! क्या ऐसा संभव है