/newsnation/media/media_files/2025/09/02/kiren-rijiju-on-shashi-tharoor-and-slams-congress-2025-09-02-13-11-10.png)
Kiren Rijiju (IANS)
अमेरिका ने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड बताया, जिसके बाद से ये चर्चा का विषय है. इस बारे में किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहना सिर्फ और सिर्फ सियासी बयानबाजी है. जबकि हकीकत है कि वैश्विक सुस्ती के बावजूद भारत 7.8 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ हासिल कर रहा है. ये पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की मजबूती और सही नीतियोंं का नतीजा है.
शशि थरूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'बुद्धिमान होना भी, कभी-कभी मूर्खता कहलाती है', राहुल गांधी से मुलाकात के बाद थरूर ने 'एक्स' पर किया पोस्ट
अर्थव्यवस्था पर क्या बोले रिजिजू?
मीडिया रिपोर्ट क अनुसार, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रिजिजू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही भारत की इकोनॉमी को डेड कहा, वैसे ही राहुल गांधी एक्टिव हो गए. कुछ लोगों ने यूट्यूब चैनल बना लिया और बार-बार कहते हैं कि भारत खत्म हो गया है. लोकतंत्र खत्म हो गया है. लेकिन सच्चाई ये है कि भारत आर्थिक मंदी के बाद भी आगे बढ़ रहा है.
शशि थरूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप से कैसे निपटा जाए? सवाल पर थरूर बोले- ये तो उनकी पत्नी ही बता पाएंगी
शशि थरूर को लेकर कही ये बात
रिजिजू ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई सारे नेता हैं, जो देशहित के बारे में सोचते हैं और देशहित को प्राथमिकता देते हैं. जैसे- शशि थरूर, लेकिन अपनी पार्टी में खुलकर बोलने से ये लोग डरते हैं. उन्होंने कहा कि थरूर जब भी बोलते हैं तो कांग्रेस के अदंर ही उनका विरोध शुरू हो जाता है. लोकतंत्र में ऐसी आलोचना सही नहीं है.
शशि थरूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- All Party Delegation: शशि थरूर की नाराजगी का सात समंदर पार दिखा असर, कोलंबियन सरकार ने वापस ले लिया अपना बयान
मदरसे को लेकर की ये बात
रिजिजू से कार्यक्रम में मदरसे को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि धार्मिक शिक्षा ठीक है लेकिन आज के वक्त में इसके साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर छात्रों को नौकरियां चाहिए या वैज्ञानिक ज्ञान चाहिए तो ये सब कुछ सिर्फ और सिर्फ आधुनिक शिक्षा के साथ ही संभव है. इसलिए मदरसों में आधुनिक शिक्षा आवश्यक है.
शशि थरूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- All Party Delegation: कोलंबियन सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को लेकर जताई संवेदना, तो शशि थरूर ने झाड़ दिया