'बुद्धिमान होना भी, कभी-कभी मूर्खता कहलाती है', राहुल गांधी से मुलाकात के बाद थरूर ने 'एक्स' पर किया पोस्ट

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस आलाकमान के बीच अनबन जारी है. इस बीच उन्होंने कहा कि बुद्धिमान होना भी कभी-कभी मूर्खता कहलाती है. जानिए पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shashi Tharoor praises PM Modi Congress Mouthpiece criticized

Shashi Tharoor (Photo: Social Media)

केरल सरकार की नीतियों की तारीफ करना और पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा को सराहना कांग्रेस सांसद शशि थरूर के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कांग्रेस नेता और पार्टी के बीच इस वजह से अनबन बढ़ गई है. इस बीच थरूर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बुद्धिमान होना भी कभी-कभी मूर्खता कहलाती है.  

Advertisment

थरूर ने अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज' का एक कोट शेयर किया.  इसमें लिखा था- जहां लोगों को अज्ञानता में खुशी मिलती है, वहां बुद्धिमानी दिखाना मूर्खता है.

राहुल गांधी से की थी मुलाकात

बता दें, शशि थरूर ने 18 फरवरी को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उन्होंने इस दौरान, पार्टी में खुद को साइड लाइन किए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि संसद में महत्वपूर्ण बहसों में मुझे बोलने का मौका नहीं मिलता. मुझे पार्टी में इग्नोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर मैं असमंजस में हूं. मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी पार्टी में मेरी भूमिका के बारे में बताएं. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि राहुल गांधी ने थरूर की शिकायतों पर खास ध्यान नहीं दिया. थरूर को ये एहसास हो गया कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं हैं. 

पढ़ें पूरी खबर- Congress: राहुल गांधी से मिलने के बाद भी शशि थरूर में असंतोष, पार्टी में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की उठाई थी मांग

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा की तारीफ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) शशि थरूर से नाराज है. क्योंकि उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात के कुछ परिणाम देश के लोगों के लिए अच्छे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं. मैंने इस मामले में पूरी तरह से राष्ट्रहित की बात की.

केरल कांग्रेस के मुखपत्र ने शशि थरूर को नसीहत दी थी

केरल कांग्रेस के मुखपत्र ने थरूर की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी. मुखपत्र में कहा कि निकाय चुनाव से पहले पार्टी की उम्मीद को ठेस पहुंचाना गलत है. चुनाव से पहले पार्टी के हजारों कार्यकर्ता इससे दुखी होते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को इस तरह से धोखा देना अनुचित है. 

पढ़ें पूरी खबर- PM मोदी की अमेरिकी यात्रा को शशि थरूर ने सराहा, तो कांग्रेस ने सांसद को दी ये नसीहत

congress AICC Shashi Tharoor rahul gandhi
      
Advertisment