Jammu-Kashmir Blast : जम्मू और कश्मीर को अखनूर सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां फॉरवर्ड पोस्ट पर IED धमाके में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वालों में एक कैप्टन भी शामिल हैं. यह घटना उस समय घटी जब जवान पेट्रोलिंग कर रही थे और इसकी चपेट में आ गए. माना जा रहा है कि ये IED ब्लास्ट आतंकियों ने किया है. फिलहाल पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह खबर भी पढ़ें- Odisha : 3500 किमी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकला उड़ीसा का युवक, श्रीराम का नाम लेते बढ़ रहा आगे
यह घटना मंगलवार को 3.50 बजे घटी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मंगलवार को 3.50 बजे घटी. घटना के समय सेना का एक गश्ती दल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी अचानक सीमा के पास IED ब्लास्ट हो गया. गश्ती दल ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिसमें एक कैप्टन समेत तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के तुरंत बाद घायलों के इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
धमाके से दहला पूरा इलाका
सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय कुछ जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी जोर का धमाका हुआ. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास का इलाका भी दहल उठा. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट था, जिसको आतंकवादियों द्वारा किया गया होगा. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. उधर, घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.