/newsnation/media/media_files/2025/10/25/irctc-website-down-2025-10-25-12-24-41.jpg)
छठ पूजा की भीड़ के बीच डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट Photograph: (IRCTC and Social Media)
IRCTC Website Down: चार दिवसीय छठ महापर्व की शनिवार से शुरुआत हो गई. इस बीच शनिवार सुबह भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की वेबसाइट (IRCTC)छठ पर्व की भीड़ के चलते बंद हो गई. इस दौरान कुछ यूजर्स ने दावा कि वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि IRCTC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन आईआरसीटीसी ने अपने X हैंडल पर टिकट बुकिंग में आ रही समस्याओं से संबंधित यूजर्स की शिकायतों का जवाब दिया.
IRCTC ने एक्स पर यूजर्स की पोस्ट पर दिया जवाब
तमाम यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआरसीटीसी और रेल मंत्री अश्विनी वैश्वण को टैग कर टिकट बुक ना होने की शिकायत की. जिसका आईआरसीटीसी ने जवाब भी दिया. IRCTC ने एक पोस्ट के जवाब में लिखा, "कृपया अपनी चिंता, शिकायत https://equery.irctc.co.in/irctc_equery/ पर पंजीकृत मोबाइल नंबर/मेल आईडी का उपयोग करके दर्ज करें." इस पोस्ट में एक यूजर ने लिखा था, "सर, टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC की वेबसाइट डाउन है. कृपया आवश्यक कार्रवाई करें." इसके साथ ही यूजर ने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया था.
@AshwiniVaishnaw@IRCTCofficial Dear Sir, There is definitely some problem with irctc app for general public. Either there are some loopholes or some big technical glitch. We couldn't book our tickets. Sharing snapshots if it helps in resolution 🙏. pic.twitter.com/XB4Y8qmoPe
— vinit tiwari (@tiwarivinit1) October 25, 2025
एक अन्य यूजर ने दावा किया कि IRCTC ऐप पिछले तीन-चार दिनों से तत्काल समय के दौरान काम नहीं कर रहा है. यूजर ने एक्स पर आईआरसीटी, रेल मंत्री, रेलवे सेवा और रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, पिछले 3-4 दिनों से सबसे खराब ऐप है. ऐप तत्काल समय के दौरान काम नहीं कर रहा है."
@RailMinIndia@IRCTCofficial
— Lalit2408 (@lalit2408) October 25, 2025
Irctc website is down while ticket booking Sir.Plz do needful. pic.twitter.com/SwM9RM4eEc
छठ पूजा के लिए रेलवे चला रहा सैकड़ों ट्रेनें
बता दें कि छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार यानी 25 अक्टूबर से हो गई. चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व 28 अक्टूबर तक चलेगी. छठ पर्व के लिए रेलवे ने हर साल की तरह इस बार ही सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. जिससे छठ महापर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. यही नहीं छठ के बाद अपने काम पर लौटने वाले लोगों के लिए भी रेलवे ने स्टेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, गोरखपुर और पंजाब जैसे कई राज्यों से चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए चलाई जाएंगी 6,181 स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 236 रनों पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया, हर्षित राणा ने लिए 4 विकेट, जानिए पारी में क्या-क्या हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us