IRCTC Tour: सिर्फ 52 हजार में छह दिन थाईलैंड घूमने का मौका, आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया खास ऑफर

IRCTC Thailand Tour: अगर आपका मन भी फॉरेन टूर करने का है तो आपके लिए आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आई है. महज 52 हजार रुपये में आप पांच रात और छह दिन थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं.

IRCTC Thailand Tour: अगर आपका मन भी फॉरेन टूर करने का है तो आपके लिए आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आई है. महज 52 हजार रुपये में आप पांच रात और छह दिन थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC Thailand Tour of Bangkok and Pattaya in just 52 Thousand

IRCTC Thailand Tour

IRCTC Thailand Tour: क्या आप किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं. अगर हां तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है.  आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड का खास टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज में आपको थाईलैंड घुमाया जाएगा. थाईलैंड की खूबसूरती दिखाई जाएगी. थाईलैंड का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में कई सारी चीजें आती हैं. जैसे- सुंदर-सुंदर मार्केट, खूबसूरत बीच और थाईलैंड की विश्व प्रसिद्ध नाइट लाइफ.

Advertisment

पैकेज के बारे में डिटेल में जानिए

दक्षिण एशिया के खूबसूरत शहरों में थाईलैंड की गिनती भी होती है. यहां के प्राकृतिक सुंदरता और समुद्री बीच देश-दुनिया के लोगों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे में अगर आप भी थाईलैंड घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये टूर पैकेज बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. आइये जानते हैं पैकेज के बारे में विस्तार से…

ये खबर भी पढ़ें- IRCTC Japan Tour: इंटरनेशनल ट्रिप करवाएगा IRCTC, इतने रुपये में कर सकते हैं जापान का टूर

पांच रातों का है पैकेज

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम- EXOTIC THAILAND EX JAIPUR है. इसका पैकेज कोड NJO05 है. थाईलैंड पैकेज में आपकी यात्रा कुल 5 रात और 6 दिन की रहने वाली है. 23 मार्च 2025 से टूर की शुरुआत होगी. जयपुर से ये टूर शुरू होगा. पैकेज में आपको थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा. गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी आपको इसमें मिलेगी. 

खाने-पीने की टेंशन लेने की जरुरत नहीं

आईआरसीटीसी का फ्लाइट टूर पैकेज है. पैकेज में आपको भारत से थाईलैंड फ्लाइट से भेजा जाएगा. थाईलैंड में घूमने के लिए आपको आपको बस की सुविधा दी जाएगी. आपको खाने-पीने और ठहरने के लिए भी परेशान नहीं होना होगा क्योंकि, खाने-पीने और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में ही शामिल है. 

पैकेज का इतना किराया

वहीं, अगर बात किराएं की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 62,845 रुपये किराया देना होगा. दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 54,710 रुपये देना होगा. वहीं अगर आपके साथ तीन लोग यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 54,710 रुपये देना होगा.

ये खबर भी पढ़ें- IRCTC ने सिर्फ पानी बेचकर तीन महीने में कमाए 96 करोड़, 13 सालों से 15 रुपये में ही बिक रही है रेल नीर

 

IRCTC Thailand Tour irctc thailand tour package Thailand Tour Bangkok Thailand Tour details
      
Advertisment