IRCTC ने सिर्फ पानी बेचकर तीन महीने में कमाए 96 करोड़, 13 सालों से 15 रुपये में ही बिक रही है रेल नीर

IRCTC Profit: आईआरसीटीसी ने कारोबारी साल में सिर्फ पानी बेचकर 96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. खुद आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC earns 96 crores in just three month by selling rail neer

IRCTC (File Photo)

IRCTC Profit: भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं. बता दें, आईआरसीटीसी टिकटिंग से लेकर केटरिंग की सुविधाएं मुहैया कराती है. आईआरसीटीसी ने दिंसबर तिमाही में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही. आईआरसीटीसी के मुनाफे में भी सुधार आया है. कंपनी द्वारा सामने आई जानकारी से पता चला है कि तीन महीने में आईआरसीटीसी ने रेल नीर ब्रांड का पानी बेचकर करोड़ों रुपये कमा लिया.

Advertisment

आईआरसीटीसी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेल नीर से 96.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 84.76 करोड़ रुपये था. कारोबारी साल 2025 में दिसंबर तक यानी सिर्फ नौ माह में कंपनी ने कुल 298 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिसंबर तिमाही में आईआरसीटीसी को रेल नीर से 11.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.  

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलता है

बता दें, रेलवे बोर्ड रेल नीर प्लांट प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल के तहत चलाता है. रेल नीर प्लांट्स के लिए मुनाफे का रेश्यो 40:60 तय किया गया है. बता दें, 2012 के बाद से आईआरसीटीसी ने रेल नीर ब्रांड से बिकने वाली पानी की बोतल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है.  

पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही बढ़ा प्रॉफिट

11 फरवरी को आईआरसीटीसी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बारे में जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि साल दर साल उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7 प्रतिशत से बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले कारोबारी साल के दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ रुपये हो गया था. 

कंपनी के कुल मुनाफे में इस साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही के मुनाफे की तरह ही कंपनी की आय भी साल-दर-साल के आधार पर बढ़ती जा रही है. कंपनी के मुनाफा इस साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इस साल कंपनी की इनकम बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये हो गई है. 

 

Indian Railway IRCTC
      
Advertisment