IRCTC Japan Tour: क्या आपको इंटरनेशनल ट्रिप करने का मन हो रहा है. अगर हां तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आईआरसीटीसी का एक बेहद शानदार पैकेज. इसमें आपको जापान घुमाया जाएगा. जापान हाईटेक टेक्नोलॉजी और गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है. जापान बहुत खूबसूरत देश है. इसे उगते सूर्य की भूमि भी कहा जाता है. प्राकृतिक रूप से संपन्न देश की संस्कृति भी बहुत ज्यादा समृद्घ है. आपको यहां बहुत सारी ऐतिहासिक धरोहरें भी देखने को मिलेंगी.
जापान का नाम सुनने के बाद माउंट फूजी जरूर याद आता है. बड़ी संख्या में हर साल देश-विदेश के पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. आप भी अगर जापान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए. आइये इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल से जानते हैं.
टूर के बारे में डिटेल में जानिए
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम- SPLENDOURS OF JAPAN - CHERRY BLOSSOM SEASON EX CHENNAI है. पैकेज सात रात और आठ दिनों का है. आईआरसीटीसी के पैकेज का कोड SMO63 है. टूर में आपको भारत से फ्लाइट की मदद से जापान पहुंचाया जाएगा. जापान में आपको बस से घुमाया जाएगा. पैकेज में गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी शामिल है.
खाना-पीना भी पैकेज में शामिल
पैकेज की शुरुआत 20 मार्च 2025 को होगी. आपको इसके लिए चेन्नई पहुंचना होगा. आपको यात्रा करते वक्त किसी भी चीज की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आईआरसीटीसी आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल तक की व्यवस्था करेगा.
ये रहेगा किराया
अब बात करें अगर किराये की तो आप अगर अगर अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको महज 3,90,600 रुपये देने होंगे. दो लोगों के साथ आप अगर यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया आपको 2,98,500 रुपये देने होंगे. आप अगर तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति महज 2,93,500 रुपये ही देने होंगे.