IPS Sonali Mishra: देश की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को अब नई पोस्टिंग मिल गई है. उन्हें रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. खास बात है कि आईपीएस मिश्रा आरपीएफ की डीजी बनने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. मिश्रा 1993 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की आईपीएस ऑफिसर हैं.
नियुक्तियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Priya Nair: 92 साल में पहली बार एक महिला बनी HUL की CEO, जानें कौन हैं प्रिया नायर जिसने रचा इतिहास
IPS Sonali Mishra: रिटायरमेंट तक इसी पद पर काम करेंगी आईपीएस मिश्रा
कार्मिक मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी करके जानकारी दी है. उन्होंने आदेश में कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर 2026 तक मिश्ना को इस पद पर नियुक्त किया है. मिश्रा वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी. 31 जुलाई को उन्हें सेवानिवृत्त होना है. बता दें, मिश्रा 31 अक्टूबर 2026 को रिटायर होंगी, रिटायरमेंट तक मिश्रा डीजी आरपीएफ रहेंगी.
नियुक्तियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sabih Khan: एप्पल कंपनी में COO बना उत्तर प्रदेश का लाल, भारतीय टैलेंट का एक और कमाल
IPS Sonali Mishra: वर्तमान में इस पद पर कार्यरत हैं मिश्रा
अधिकारियों का कहना है कि मिश्रा पहली महिला अधिकारी होंगी, जो डीजी आरपीएप बनेंगी. मिश्रा अब रेलवे की संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी. मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) पद पर कार्यरत हैं.
IPS Sonali Mishra: भोपाल में हुआ जन्म, इन-इन पदों पर किया काम
आईपीएस मिश्रा का जन्म भोपाल में हुआ है. वे सख्त छवि और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी रही हैं. वे जबलपुर में डीआईजी रही हैं. पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलीजेंस के रूप में भी उन्होंने काम किया है. इसके बाद उनकी ज्यादातर पोस्टिंग केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों के आधार पर ही रहीं. वे बीएसएफ हेडक्वार्टर दिल्ली और कश्मीर घाटी में पदस्थ रहीं हैं. वे पंजाब के जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल, पंजाबू फ्रंटियर में आईजी रह चुकी हैं. वे खुफिया विभाग की आईजी भी रह चुकी हैं.