Priya Nair: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इतिहास रचने जा रहा है. कंपनी ने पहली बार अपनी कमान किसी महिला को सौंपी है. कंपनी ने प्रिया नायर को अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है. वे मौजूद सीईओ रोहित जावा की जगह लेंगी. 31 जुलाई को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. एक अगस्त से प्रिया ऑफिशियली इस अहम पद पर काबिज होंगी.
प्रिया वर्तमान में कंपनी की ग्लोबल ब्यूटी एंड वेलनेस यूनिट की प्रेसिडेंट हैं. कंपनी की ये यूनिट सबसे ज्यादा मुनाफा कमाती है. प्रिया की प्लानिंंग और लीडरशिप से कंपनी को ग्लोबल लेवल पर नई ऊंचाइयां मिली हैं.
Priya Nair: इस कॉलेज से की पढ़ाई लिखाई
प्रिया ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने पुणे की सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. नायर का मानना है कि कॉर्पोरेट जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी है- खुद को जानना और समझना कि आप क्या चाहते हैं. आपको अगर एक बार ये समझ आ गया कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है तो कॉर्पोरेट की किसी भी चुनाौती का आप आसानी से सामना कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Sabih Khan: एप्पल कंपनी में COO बना उत्तर प्रदेश का लाल, भारतीय टैलेंट का एक और कमाल
Priya Nair: महिलाओं के लिए मिसाल हैं प्रिया नायर
एचयूएल जैसी दिग्गज कंपनी की सीईओ बनने वाली पहली महिला बनकर प्रिया ने कॉर्पोरेट जगत में एक नई लकीर खींच दी है. वे अब लाखों लड़कियों और महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बन गईं हैं. खास बात है कि प्रिया अब उस बदलाव का प्रतीक है, जो सिर्फ बराबरी की बात नहीं करती बल्कि कंपनियों की कमान संभालकर बराबरी की बात को प्रूव कर रहीं हैं.
Priya Nair: कंपनी ने बयान जारी करके की तारीफ
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने भी मामले में एक बयान जारी किया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने कहा कि प्रिया में अनुभव, विजन और ग्राहकों की समझ बहुत अच्छी है. इस वजह से वे इस पद के लिए बेस्ट उम्मीदवार हैं. कंपनी को विश्वास है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड उनकी लीडरशिप में और मजबूत और आधुनिक ब्रांड की रूप में उभरकर सामने आएगा.