/newsnation/media/media_files/2025/11/22/crime-news-2025-11-22-11-54-26.jpg)
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
बिश्नोई-बंबीहा गैंग को करना था सप्लाई
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पाकिस्तान के जरिए तुर्की और चीन में बने हाई-एंड और हाई-टेक हथियार भारत में सप्लाई कर रहा था. ये हथियार दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में अपराधियों, बदमाशों और बड़े गैंगस्टरों को बेचे जा रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक, हथियारों की यह खेप पंजाब के रास्ते भारत में लाई गई थी. इन पिस्टलों को लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ जैसे सक्रिय गैंगों तक भेजा जाना था. लेकिन इससे पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरा नेटवर्क पकड़ लिया.
The Crime Branch says that this entire network was operating at the behest of individuals linked to the Pakistani ISI. The weapons were first transported to Pakistan and then smuggled into India from there.
— ANI (@ANI) November 22, 2025
Police are now investigating how many weapons these individuals have… pic.twitter.com/6ZugWSs47e
कैसे चल रहा था तस्करी का नेटवर्क?
क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह गिरोह ISI के निर्देशों पर काम कर रहा था. हथियारों को पहले पाकिस्तान भेजा जाता था और फिर वहां से भारत में सीमा पार करवाकर सप्लाई की जाती थी. गिरोह ने तस्करी के लिए आधुनिक तरीके और तकनीक का इस्तेमाल किया था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके.
जांच जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस अब इस बात की जांच रही है कि अब तक यह गिरोह कितने हथियार भारत में सप्लाई कर चुका है और किस-किस गैंग तक असलहे पहुंच चुके हैं. इसके लिए मोबाइल चैट, बैंक ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है.
लाल किले के पास हुए हालिया धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने अपनी निगरानी और ज्यादा सख्त कर दी है. हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे नेटवर्क पर कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- दुबई एयरशो में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की 2014 में हुई थी शादी, देश सेवा से जुड़ा है उनका परिवार
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे उदयपुर, अमेरिकी अरबपति की बेटी की रॉयल वेडिंग में होंगे शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us