डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे उदयपुर, अमेरिकी अरबपति की बेटी की रॉयल वेडिंग में होंगे शामिल

Udaipur: डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की भारत यात्रा लगातार चर्चा में है. कभी उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से, तो कभी हाई-प्रोफाइल वेडिंग से जुड़े उनके आगमन के कारण.

Udaipur: डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की भारत यात्रा लगातार चर्चा में है. कभी उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से, तो कभी हाई-प्रोफाइल वेडिंग से जुड़े उनके आगमन के कारण.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Trump junior visit udaipur

Trump junior Photograph: (wikimedia)

Udaipur: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शुक्रवार रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे, जहां वे अमेरिकी अरबपति उद्योगपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग में शामिल होंगे. यह शाही विवाह उदयपुर की प्रसिद्ध जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को आयोजित होना है, जबकि शादी से जुड़े अन्य समारोह 24 नवंबर तक चलते रहेंगे.

Advertisment

गर्मजोशी से किया स्वागत

उदयपुर पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने डबोक एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन किया. दिलचस्प बात यह रही कि गाड़ी में बैठने के बाद वे अचानक वापस एयरपोर्ट के अंदर चले गए. लगभग पांच मिनट बाद वे फिर बाहर आए और अपनी कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. उनके आगमन को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी.

कहां-कहां की ट्रंप जूनियर ने यात्रा

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की भारत यात्रा केवल उदयपुर तक सीमित नहीं रही. इससे पहले गुरुवार रात वे गुजरात के वनतारा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने डांडिया भी खेला. इस आयोजन में अनंत अंबानी भी मौजूद थे. इसके अलावा, वे गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आगरा में ताजमहल देखने भी गए, जहां उन्होंने स्मारक की खूबसूरती का आनंद लिया.

कुल मिलाकर, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की भारत यात्रा लगातार चर्चा में है. कभी उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से, तो कभी हाई-प्रोफाइल वेडिंग से जुड़े उनके आगमन के कारण. उदयपुर में शुरू हुआ यह भव्य विवाह समारोह देश और विदेश के मेहमानों की मौजूदगी से और भी खास हो गया है.

बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों ने दिया परफॉर्मेंस

वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जहां ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्म संपन्न हुई. इसके बाद सिटी पैलेस में बॉलीवुड से जुड़े नामचीन कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इस रॉयल शादी में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन सहित कई बड़े सितारे भी उदयपुर पहुंचे हैं, जिससे आयोजन का ग्लैमर और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगा स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर ब्रेक, प्रदेश सरकार ने लिया इमरजेंसी फैसला!

rajasthan Donald Trump udaipur
Advertisment