दिल्ली में लगा स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर ब्रेक, प्रदेश सरकार ने लिया इमरजेंसी फैसला!

Delhi News: सभी अधिकारियों ने मिलकर स्थिति का मूल्यांकन किया और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एकमत से आउटडोर गतिविधियां रोकने का फैसला किया.

Delhi News: सभी अधिकारियों ने मिलकर स्थिति का मूल्यांकन किया और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एकमत से आउटडोर गतिविधियां रोकने का फैसला किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi School Closed

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच चुका है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है. बढ़ते प्रदूषण का बच्चों पर पड़ रहा सीधा असर देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में होने वाली शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं और आउटडोर स्पोर्ट्स गतिविधियों को स्थगित कर दिया है.

Advertisment

यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की उन कड़ी टिप्पणियों के बाद लिया गया है, जिनमें कोर्ट ने जहरीली हवा के बीच बच्चों को मैदान में उतारने पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी. कोर्ट ने साफ कहा था कि ऐसे वातावरण में बच्चों को बाहरी गतिविधियों में शामिल करना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. 

कब तक बंद रहेगी आउटडोर एक्टिविटी

इसी निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए कि जब तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ या ‘आपातकालीन’ श्रेणी में बनी रहेगी, तब तक किसी भी स्कूल में आउटडोर खेल कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

19 नवंबर 2025 को बुलवाई गई एक आपात बैठक में यह निर्णय औपचारिक रूप से लिया गया. इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. सभी अधिकारियों ने मिलकर स्थिति का मूल्यांकन किया और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एकमत से आउटडोर गतिविधियां रोकने का फैसला किया.

इसलिए लिया ये निर्णय

सरकार का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना सबसे जरूरी है, क्योंकि गंभीर प्रदूषण का असर सीधे उनके फेफड़ों और समग्र विकास पर पड़ता है. लंबे समय तक इस जहरीली हवा के संपर्क में रहने से बच्चों में दमा, खांसी, एलर्जी और फेफड़ों की क्षमता में कमी जैसे खतरे बढ़ सकते हैं. इसलिए जब तक प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं आता, तब तक स्कूलों को केवल इनडोर गतिविधियों तक सीमित रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, GRAP-3 लागू, जानें किस तरह की लगेंगी पाबंदियां

Delhi Air Pollution CM Rekha Gupta
Advertisment