/newsnation/media/media_files/2025/11/22/wing-commander-namansh-syal-dubai-air-show-tejas-crash-2025-11-22-10-55-56.jpg)
देश सेवा से जुड़ा है विंग कमांडर नमांश स्याल का परिवार Photograph: (Social Media)
दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया. इस प्लेन क्रैश में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. उनके शहीद होने की खबर जैसे ही हिमाच प्रदेश के कांगड़ा स्थित उनके गांव पटियालाकड़ पहुंची. पूरा गांव शोक में डूब गया. विंग कमांडर नमांश स्याल कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां इलाके पटियालाकड़ गांव के रहने वाले थे. दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार दोपहर वे तेजस लड़ाकू निमान से करतब दिखा रहे थे, तभी उनका विमान क्रैश हो गया. जिसमें उनकी जान चली गई.
2014 में हुई थी विंग कमांडर नमांश स्याल की शादी
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमांश स्याल अभी सिर्फ 34 वर्ष के थे. उनकी शादी 2014 में हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. नमांश 19वें दुबई एयर शो में प्रैक्टिस के दौरान तेजस फाइटर जेट उड़ा रहे थे. इसी दौरान उनके लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. नमांश के चाचा जोगिंदर नाथ ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 3 बजे भाई का फोन आया. उन्होंने ही उन्हें हादसे की जानकारी दी. जोगिंदर नाथ ने बताया कि नमांश की शादी 2014 में हुई थी, उनकी एक बेटी है. जल्द ही नमांश को प्रमोशन मिलने वाला था. वे बहुत सरल और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे.
भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं नमांश की पत्नी
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमांश स्याल की पोस्टिंग हैदराबाद एयरबेस पर थी. वह बेहद अनुशासित थे. उनका सर्विस रिकॉर्ड बेहतरीन था. नमांश के परिवार में उनकी पत्नी अफसान, एक बेटी, माता और पिता हैं. उनकी पत्नी भी भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं. उनकी बेटी की उम्र अभी सिर्फ पांच वर्ष है. नमांश स्याल के पिता जगन नाथ भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं. सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उनके पिता हिमाचल प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल बन गए. हादसे के वक्त उनकी मां बीना देवी बेटे और बहू से मिलने हैदाराबाद गई थीं.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी से व्हाइट हाउस में की मुलाकात, कहा- 'मुझे भरोसा वे अच्छा काम करेंगे'
लड़ाकू विमान के क्रैश का वीडियो आया सामने
दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए विमान का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें तेजस लड़ाकू विमान अचानक से ऊंचाई से नीचे गिरते नजर आ रहा है. जैसा ही विमान जमीन पर गिरता है उसमें आग लग जाती है और एक बड़ा सा आग का गोला उठता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद दुबई वर्ल्ड सेंट्रल स्थित अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काला धुआं छा गया.
ये भी पढ़ें: Dubai Airshow: कैसे हुआ हादसा, आखिर कहां चूक गए विंग कमांडर नमंश स्याल?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us