चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा इंडिगो का विमान, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

IndiGo Flight: चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से बाल-बाल बच गया. जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. विमान लैंडिंग के दौरान हवा में लड़खड़ाने लगा. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indigo Flight Landing

चेन्नई एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बचा विमान (Social Media)

IndiGo Flight: चक्रवाती तूफान फेंगल ने शनिवार को तमिलनाडु और पुडुचेजी में जमकर तांडव मचाया है. फेंगल तूफान के चलते चेन्नई एयरपोर्ट को शनिवार से रविवार सुबह तब बंद रखना पड़ा इस बीच सोशल मीडिया पर चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विमान रनवे पर लैंडिंग के वक्त लड़खड़ाने लगता है. लेकिन समय रहते पायलट ने विमान की लैंडिंग को टाल दिया और फ्लाइट को हवा में उड़ाकर ले गया. जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने भी सफाई दी है.

Advertisment

इंडियो के विमान की होनी थी लैंडिंग

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडियो की एक फ्लाइट खराब मौसम के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने जा रही है. इस दौरान आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं. विमान तेजी से रनवे की ओर बढ़ता है, लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर लैंडिंग के लिए नीचे आता है विमान का पिछले हिस्सा लड़खड़ाकर रनवे से टकरा जाता है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की हालात पर RSS ने जताई चिंता, भारत सरकार से कर दी यह बड़ी अपील

उसके बाद पायलट विमान की लैंडिंग का इरादा छोड़कर उसे आसमान में उड़ाकर ले जाता है. जिससे सभी यात्रियों की जान बच जाती है. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं.

एयरलाइन ने दी ये सफाई

इस घटना के बाद इंडियो का भी बयाना सामना आया है. इंडियो के प्रवक्ता ने कहा कि, "बारिश और तेज़ हवाओं (जिसके कारण बाद में चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा) सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार 30 नवंबर, 2024 को गो-अराउंड किया."

ये भी पढ़ें: ट्रंप की BRICS देशों को धमकी, नई करेंसी बनाई तो अमेर‍िका से न‍िकलो

उन्होंने आगे कहा कि, 'यह एक मानक और सुरक्षित अभ्यास है और हमारे पायलटों को इस तरह की परिस्थितियों को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. गो-अराउंड तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं की जा सकती, जैसा कि इस फ्लाइट के मामले में हुआ. हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहते हैं.'

IndiGo flight Cyclone Fengal Cyclone Fengal Alert Chennai Airport
      
Advertisment