/newsnation/media/media_files/2025/11/12/indigo-news-2025-11-12-17-11-01.jpg)
Photograph: (indigo)
IndiGo Airlines: उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के चलते विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा है कि कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों को रद्द किया गया है, जबकि कई फ्लाइट्स में देरी भी हो सकती है. इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस जरूर जांच लें. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है, ऐसे में बिना जानकारी के एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-Indigo Crisis: सामने आ गई तारीख, जानें इंडिगो के यात्रियों को कब मिलेगा मुआवजा; एयरलाइन पर 376 करोड़ का बोझ
इंडिगो ने ए़डवाइजरी जारी की
एयरलाइन ने यह भी सलाह दी है कि यात्री सामान्य समय से पहले ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हों. घने कोहरे के कारण सड़कों पर ट्रैफिक और विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो सकती है. अतिरिक्त समय लेकर निकलने से चेक-इन और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया आराम से पूरी की जा सकेगी.
IndiGo issues travel advisory, dense fog likely to disrupt flights in North India
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2025
Read @ANI story | https://t.co/IJtCFjhTna#IndiGo#FlightDisruptions#Fogpic.twitter.com/HK2jo3p4Bp
इंडिगो ने यात्रियों को अपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर के माध्यम से उड़ानों से जुड़ी जानकारी लेने की सलाह दी है. एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम सामान्य होने पर उड़ानों का संचालन फिर से सुचारु किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-रेड फोर्ट ब्लास्ट के बाद अब IndiGo और Air India को मिला बम धमकी भरा e-mail, पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us