/newsnation/media/media_files/2025/11/12/indigo-news-2025-11-12-17-11-01.jpg)
इंडिगो को मिली धमकी Photograph: (indigo)
देश में सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे IndiGo Airlines और देश के पांच बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में इन शहरों से उड़ने वाली उड़ानों में बम होने की चेतावनी दी गई थी. साथ इसी तरह का मेल एयर इंडिया को भी मिली है.
सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
ईमेल मिलते ही सभी संबंधित एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया. CISF, एयरपोर्ट पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया. यात्रियों और उनके सामान की जांच पहले से कहीं अधिक सख्ती से की जा रही है.
प्रारंभिक जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को ‘गैर-विशिष्ट’ (Non-Specific Threat) करार दिया है, यानी ईमेल में कोई ठोस या कार्रवाई योग्य जानकारी नहीं थी. इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सभी एयरपोर्ट्स पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है.
सोमवार को हुआ ब्लास्ट
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब दो दिन पहले ही दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. उस हमले के बाद से देशभर में हाई अलर्ट जारी है. एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशन और मेट्रो नेटवर्क पर सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई थी.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद 8 लोगों की गिरफ्तारी
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में अब तक पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के साथ 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी. जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह एक “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” था, जिसका नेटवर्क कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला था. यह मॉड्यूल आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़ा बताया जा रहा है. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में रेड फोर्ट, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरीशंकर मंदिर जैसे अहम स्थलों को निशाना बनाने की साजिश थी.
पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी
घटनाक्रम के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि “दिल्ली में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जांच प्रक्रिया सामान्य से अधिक समय ले सकती है, इसलिए यात्री समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें.”
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा, जैश मोहम्मद की मैगजीन में था लाल किले के पास हमले का गुप्त संदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us