Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा, जैश मोहम्मद की मैगजीन में था लाल किले के पास हमले का गुप्त संदेश

Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में हुए सोमवार शाम के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. यह न केवल 14 साल बाद राजधानी में हुआ सबसे बड़ा धमाका है, बल्कि ऐसा मामला भी है जिसमें धमाके को अंजाम देने वाला आतंकी मौके पर ही मारा गया.

Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में हुए सोमवार शाम के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. यह न केवल 14 साल बाद राजधानी में हुआ सबसे बड़ा धमाका है, बल्कि ऐसा मामला भी है जिसमें धमाके को अंजाम देने वाला आतंकी मौके पर ही मारा गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Jaish E mohammad magazine

Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में हुए सोमवार शाम के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. यह न केवल 14 साल बाद राजधानी में हुआ सबसे बड़ा धमाका है, बल्कि ऐसा मामला भी है जिसमें धमाके को अंजाम देने वाला आतंकी मौके पर ही मारा गया. जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह कोई आम आतंकी वारदात नहीं बल्कि 'वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का हिस्सा थी  ऐसे शिक्षित और पेशेवर लोग जो समाज में सम्मानित चेहरे के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन आतंकी संगठन से गहराई से जुड़े हुए हैं.

Advertisment

जैश-ए-मोहम्मद की साजिश के संकेत

धमाके की जांच के दौरान एजेंसियों को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की ओर से कुछ अप्रत्यक्ष संकेत मिले हैं. मई 2025 में जैश की प्रोपेगेंडा मैगजीन ‘मदीना’ के कवर पर दिल्ली के सफदरजंग मकबरे की तस्वीर प्रकाशित हुई थी. इसके साथ ही 'गजवा-ए-हिंद' और 'जिहाद की तैयारी करो' जैसे उकसावे वाले लेख छपे थे. इससे यह आशंका गहराती जा रही है कि यह धमाका महज एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर में हुई जैश की बड़ी क्षति का बदला था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की आग

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को नष्ट किया था और मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे. इस कार्रवाई के बाद से मसूद अजहर बदले की भावना से जल रहा था. सूत्रों के अनुसार, उसी समय से जैश ने “महिला विंग” तैयार करने की योजना बनाई थी, ताकि नए और अप्रत्याशित मोर्चे से भारत में घुसपैठ की जा सके.

डॉ. शाहीन शाहिद: आतंकी मॉड्यूल की महिला कड़ी

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा खुलासा लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी से हुआ. उसे भारत में महिलाओं को जैश से जोड़ने का जिम्मा सौंपा गया था. बताया जाता है कि मसूद अजहर ने अपनी बहन की मौत के बाद शाहीन को 'जमात-उल-मोमिनात' नामक महिला संगठन के माध्यम से भर्ती अभियान की कमान दी थी. 8 नवंबर से शुरू होने वाले इस अभियान से पहले ही भारतीय एजेंसियों ने शाहीन को धर दबोचा.

सुरागों से खुल रही बड़ी साजिश

यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शाहीन के लखनऊ स्थित घर से कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और एक कार बरामद की गई, जिस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा था. जांच में सामने आया है कि उसका नेटवर्क हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था.

दिल्ली धमाके की जांच अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. शिक्षित चेहरों के पीछे छिपे इस नए आतंकी मॉड्यूल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. जैश-ए-मोहम्मद की साजिश का यह वाइट कॉलर चेहरा साबित करता है कि अब आतंकवाद का स्वरूप पारंपरिक नहीं रहा यह अब दिमाग से लड़ा जाने वाला युद्ध बन चुका है.

यह भी पढ़ें - Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट इतना भयंकर कि कान के पर्दे ही नहीं आंते-फेफड़े तक फटे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए हैरान करने वाले खुलासे

jaish e mohammad Delhi Red Fort Blast
Advertisment