Train Cancelled : घूमने का प्लान बनाने से पहले हो लें अपडेट, रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें

Train Cancelled : भारत में रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. क्योंकि भारत में लगभग तीन करोड़ लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. इसके साथ ही रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian railways

Indian railways Photograph: (Social Media)

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने एक झटके में डेड दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार भारतीय रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो सही समय पर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे. ऐसे में आपको ऐन समय पर अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे पटरियों के मरम्मतीकरण कार्य को जिम्मेदार बताया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  पाकिस्तान को बड़ा झटका! भारत को मिलेगा इन 5 ताकतवर देशों को साथ, थर-थर कांप रहा दुश्मन

यह ट्रेनें हैं रद्द

  • गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार और सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार और छह जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो और पांच जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए रद्द.
  • गाड़ी संख्या  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून के लिए रद्द.

यह खबर भी पढ़ें-  घरों में कर लें राशन-पानी का इंतजाम! अगले 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम रेलवे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. क्योंकि भारत में लगभग तीन करोड़ लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. इसके साथ ही रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है. क्योंकि भारतीय रेलवे का नेटवर्क सबसे बड़ा है. इसलिए लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. 

Today Train Cancelled mumbai train cancelled Train Cancelled today News Train Cancelled Today train cancelled news train cancelled news today Train cancelled List Todays Train Cancelled List Train Cancelled Details Train cancelled
      
Advertisment