मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन आवंटित करेगी सरकार, गृहमंत्रालय ने पूर्व पीएम के परिवार को दी जानकारी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए केंद्र सरकार जमीन का आवंटन करेगी. गृहमंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री के पूरिवार को यह जानकारी दे दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Manmohan Singh

Manmohan Singh Photograph: (Manmohan Singh)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बीच शुक्रवार रात घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए भारत सरकार जगह आवंटित करेगी. मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने सरकार के इस फैसले की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को दे दी है. 

Advertisment

मंत्रालय के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने आग्रह किया था कि डॉ. मनमोहन सिहं का अंतिम संस्कार ऐसे जगह हो, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. बता दें, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जगह के चयन में देरी की. ये पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में बड़ी चूक है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ration Card KYC Online: घर बैठे इस तरह से दो मिनट में ऑनलाइन करें ई-केवाईसी, अपना राशन कार्ड रद्द होने से बचाएं

स्मारक का होगा गठन

गृह मंत्रालय ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह के परिवार और मल्लिकार्जुन खरगे को जानकारी दी स्मारक के लिए सरकार जमीन का आवंटन करेगी. मंत्रालय ने बताया कि स्मारक के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाएगा. आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिल सके, इसलिए सरकार उनके स्मारक के लिए जमीन आवंटित करेगी. 

अंतिम संस्कार के बाद स्मारक की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी

मामले में गृहमंत्रालय ने आगे बताया कि अंतिम संस्कार सहित अन्य औपचारिकताओं के बाद स्मारक के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान और उनके प्रति सम्मान की भावना को ध्यान में रखकर शुरू की जाएगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  8th Pay Commission: 10 साल की जगह हर पांच साल में गठित हो वेतन आयोग, कर्मचारी महासंघ ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता

मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात को हुआ था. शनिवार को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, तीनों सेनाओं के चीफ, सीडीएस सहित अन्य वरिष्ठ नेता और आला-अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सावधन: आधार कार्ड में ये जानकारी सिर्फ एक बार ही होती है अपडेट, अभी जानें वरना बाद में पछताएंगे

Dr. Manmohan Singh Manmohan Singh
      
Advertisment