IAF: अमेरिका और रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स बनी इंडियन एयरफोर्स, चीन को पछाड़ा

भारतीय वायुुसेना ने दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स की सूची में चीन को पछाड़ दिया है. भारत के पास अब अमेरिका और रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है.

भारतीय वायुुसेना ने दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स की सूची में चीन को पछाड़ दिया है. भारत के पास अब अमेरिका और रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
tejas deal news

File Photo (ANI)

भारतीय वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स बन गई है. चीन को भारत ने पछाड़ दिया है. वर्ल्ड डायरेक्टरी आफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना भारत की हो गई है. 

Advertisment

चीन के पास भारत से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं

लड़ाकू विमानों के लिहाज से चीन भारत से कहीं आगे है. लेकिन आधुनिकता और मिशन को अंजाम देने के लिए भारतीय वायुसेना चीन से आगे है. आधुनिक ट्रेनिंग, क्विक रिस्पॉन्स और सटीक हमले भारतीय वायुसेना की खासियत है. ऑपरेशन सिंदूर में भी भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत का दुनिया भर में लोहा मनवाया है. 

भारतीय वायुसेना के शौर्य से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘भारत ने पाकिस्तान से 4-5 जेट मार गिराए’, एयरफोर्स चीफ ने खोल दी पोल

डब्ल्यूडीएमएमए ऐसे तैयार करती है रैंकिंग

WDMMA हर साल दुनिया के सबसे ताकतवर एयरफोर्स की सूची जारी करती है. सूची सिर्फ विमानों की संख्या को देखकर नहीं बनती है. इसमें लड़ाकू ताकत, लॉजिस्टिक सपोर्ट, ट्रेनिंग, रक्षा क्षमता और तकनीकी आधुनिकता जैसे फैक्टर्स शामिल हैं. 

भारतीय वायुसेना के शौर्य से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Operation Sindoor: ‘हमने पाकिस्तान के पांच जेट्स और एक बड़े विमान को ढेर किया’, एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान की खोली पोल

ये हैं दुनिया की टॉप-5 पावरफुल एयरफोर्स

  1. अमेरिका

  2. रूस

  3. भारत

  4. चीन

  5. जापान

भारत ने पाकिस्तान के 12 विमानों को नष्ट किया- डीजीएमओ

सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री आपरेशंस यानी डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान के 100 से अधिक सैनिकों को एलओसी पर मार दिया गया था. भारतीय वायुसेना ने कम से कम 12 विमानों को नष्ट किया था. 

भारतीय वायुसेना के शौर्य से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Indian Air Force: नीले आकाश में सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगी भारतीय वायुसेना, कुल 10 देशों की एयरफोर्स के साथ प्रैक्टिस

भारतीय वायुसेना के शौर्य से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-India-Pakistan: भारत के डर से फाइटर जेट्स छिपा रही है पाकिस्तानी सेना, इंडियन एयरफोर्स के डर से बिलबिला रहा है पाकिस्तान

Indian Airforce iaf
Advertisment