'गगनयान की उड़ान भी भरेगा और अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा भारत', राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर बोले PM मोदी

National Space Day 2025: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों, इसरो और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की पहल पर खुशी भी जताई.

National Space Day 2025: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों, इसरो और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की पहल पर खुशी भी जताई.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi on National Space Day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI/DD)

National Space Day 2025: देशभर में 23 अगस्त 2025 यानी शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को अपना खास संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर इसरो के साथ-साथ स्पेस सेक्टर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार स्पेस डे की थीम है, 'आर्यभट्ट से गगनयान तक', इसमें अतीत का आत्म विश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है.

'युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बना स्पेस डे'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि, "हम देख रहे हैं कि कितने कम समय में नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है. ये देश के लिए गर्व की बात है." पीएम मोदी ने कहा कि, 'अभी भारत ने इंटरनेशन ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रो फिजिक्स की मेजबानी भी की है. इस प्रतियोगिता में दुनिया के 60 से ज्यादा देशों के करीब 300 युवाओं ने भाग लिया. जिसमें भारत के युवाओं ने मैडल भी जीते. ये ओलंपियाड सेक्टर में भारत की उभरती लीडरशिप का प्रतीक है.'

स्पेस सेक्टर में नए कीर्तिमान बना रहा भारत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि युवा साथियों में स्पेस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इसरो द्वारा भारतीय अंतरिक्ष हैकथॉन और रोबोटिक्स चैलेंज जैसी पहल भी की गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक कीर्तिमान बनाना भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है. दो साल पहले ही भारत पहला ऐसा देश बना था जिससे चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने का इतिहास रचा. हम स्पेस में डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता रखने वाले दुनिया के चौथे देश भी बन गए हैं.

'भारत का स्ट्रोनॉट पूल बनाने जा रहा हैं हम'

पीएम मोदी ने कहा कि तीन दिन पहले ही मेरी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात हुई. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जब शुभांशु शुक्ला में मुझे तिरंगा दिखा रहे थे वो पल वो अनुभव शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु से हुई चर्चा में मैंने नए भारत के युवा के हौसले और असीम सपनों को देखा है. इन सपनों को साकार करने के लिए हम भारत का स्ट्रोनॉट पूल भी तैयार करने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने गहरे अंतरिक्ष में जाने की कही बात

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस  पर इस स्ट्रोनॉट पूल से जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप सब वैज्ञानिकों की मेहतन से भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा. पीएम ने कहा कि अभी हम चंद्रमा और मंगल पर पहुंचे हैं, अभी हम गहरे अंतरिक्ष में उन हिस्सों में भी झांकना है जहां मानवता के भविष्य के लिए कई जरूरी रहस्य छिपे हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अनंत अंतरिक्ष ये एहसास दिलाता है कि वहां कोई भी पड़ाव अंतिम पड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा देश ने स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक लगातार बड़े रिफॉर्म्स किए हैं. एक समय था जब स्पेस जैसे फ्यूचरिस्टिक सेक्टर को अनेक पाबंदियों से देश में अनेक पाबंदियों से बांध दिया गया था. हमने प्राइवेट सेक्टर को स्पेश में इजाजत दी और अब 350 से ज्यादा स्टार्टअप स्पेसटेक के इनोवेशन और एक्सलेरेशन का इंजन बनकर उभर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: रेड के डर से इंजीनियर ने एक रात में जला डाले 20 लाख रुपए, जानें छापे में क्या-क्या मिला

ये भी पढ़ें: Sergio Gor: टैरिफ वार के बीच सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया एलान

PM modi Narendra Modi Gaganyan Mission National Space Day gaganyan National Space Day 2025
Advertisment