/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sergio-gor-and-trump-2025-08-23-07-20-21.jpg)
ट्रंप के करीबी सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के राजदूर Photograph: (Social Media)
Sergio Gor: टैरिफ वार के बीच अमेरिका ने भारत में अपने नए राजदूत की घोषणा की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को भारत में नए राजदूत का एलान किया. उन्होंने अपने करीबी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद नए राजदूत के नाम का एलान किया. बता दें कि सर्जियो गोर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत खास और करीबी माने जाते हैं. भारत में अमेरिकी राजदूत की जिम्मेदारी संभालने वाले सर्जियो गोर वर्तमान में व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के चीफ है. जो अब भारत में मौजूदा राजदूत एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे.
भारत में राजदूत के साथ मिली ये जिम्मेदारी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के राजदूत के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत भी नियुक्त किया है. सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी. जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत गणराज्य में हमारे अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में पदोन्नत कर रहा हूं." राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा कि, राष्ट्रपति पद के कार्मिक निदेशक के रूप में सर्जियो गोर और उनकी टीम ने सरकार के हर विभाग में कम समय में करीब चार हजार अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स को नियुक्त किया है.
ट्रंप के करीबी माने जाते हैं सर्जियो गोर
बता दें कि सर्जियो गोर का राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है. ट्रंप ने भी सर्जियो गोर को अपना मित्र बताते हुए उन पर पूरा भरोसा भी जताया है. ट्रंप ने सर्जियो गोर की व्हाइट हाउस में उनके योगदान की भी सराहना की. बता दें कि सर्जियो गोर पिछले लंबे वक्त से ट्रंप के साथ काम कर रहे हैं. गोर राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आ चुके हैं. उन्होंने चुनाव अभियान में भी ट्रंप के भरपूर साथ दिया और लगातार प्रचार भी किया. यही नहीं सर्जियो गोर, डोनाल्ड ट्रंप की बेस्ट सेलर किताबें भी प्रकाशित कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप के आंदोलन को समर्थन देने वाले सुपर पैक का भी संचालन किया.
एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे सर्जियो गोर
भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद सर्जियो गोर वर्तमान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे. बता दें कि एरिक गार्सिटी ने भारत में 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक सेवाएं दी. गार्सेटी से पहले केनेथ जस्टर 23 नवंबर 2017 से 20 जनवरी 2021 तक भारत में अमेरिका के राजदूत रहे.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें: ISRO ने पहली बार प्रदर्शित किया भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल, 2035 तक बनेगा पूरा स्टेशन